Vande Bharat Express: MP की पहली Vande Bharat Train का शेड्यूल फाइनल
दोस्तों मध्य प्रदेश, आगरा और दिल्ली के यात्रियों के लिए खुशखबरी है. लंबे वक्त के बाद वह समय आ ही गया जिसका सभी को इंतजार था. मध्य प्रदेश(MP) की (Vande Bharat Express) पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का प्रस्तावित शेड्यूल (MP Vande Bharat Train) फाइनल हो गया है. ये ट्रेन भोपाल के (Vande Bharat Train) रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली के बीच चलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) 1 अप्रैल 2023 को भोपाल में इसे हरी झंडी दिखा सकते हैं.
पीएम मोदी 1 अप्रैल को हरी झंडी दिखा सकते
आपको बता दे की प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश पर पश्चिम-मध्य रेल जोन व भोपाल मंडल के अधिकारी इसकी तैयारी में जुट गए हैं। इस ट्रेन का किराया शताब्दी एक्सप्रेस के मुकाबले 10% तक ज्यादा हो सकता है। हालांकि किराए की औपचारिक घोषणा होना बाकी है।
दोस्तों रेल अधिकारियों ने बताया कि (MP Vande Bharat Train schedule) रानी कमलापति स्टेशन-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को शनिवार छोड़कर हफ्ते के बाकी दिन चलाया जाएगा. शनिवार को ट्रेन के रैक का मेंटेनेंस होगा. रेल सूत्रों ने RKMP से नई दिल्ली के साथ ही जबलपुर व इंदौर के बीच भी एक अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने की संभावना जताई है.
शनिवार छोड़कर हफ्ते के बाकी दिन चलेगी
रफ्तार की बात करें तो भोपाल दिल्ली वन्दे भारत एक्सप्रेस दोनों और से शुरुआत में 90 किमी/घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी. इस तरह से यह ट्रेन एक तरफ का कुल 708 किमी का सफर करीब 7 घंटे 45 मिनट में पूरी करेगी. इस तरह शताब्दी एक्सप्रेस के मुकाबले करीब सवा घंटे पहले अपने डेस्टीनेशन तक की दूरी तय करेगी. जहां तक टिकट चैकिंग स्टाफ का मामला है, एंड टू एंड तैनात किया जाएगा. RKMP से ही स्टाफ भेजा जाएगा, जो रात को वापसी करेगा.
90 की स्पीड से दौड़ेगी ट्रेन
आपको बता दे की वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 5:55 बजे रानी कमलापति स्टेशन से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन भोपाल 6:07 बजे, बिना 7: 50 बजे, झांसी 9:30 बजे चलते हुए आगरा 11:40 बजे पहुंचेगी. इस एक्सप्रेस ट्रेन को केवल आगरा में स्टॉपेज दिया गया है. यहां यह ट्रेन केवल 5 मिनट के लिए रुकेगी.
वही दिल्ली से वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दोपहर 2:45 बजे खुलेगी. आगरा शाम 4:45 बजे पहुंचेगी. यहां पर पांच मिनट का हाल्ट दिया गया है. यह ट्रेन झांसी शाम 6:55 बजे, बीना रात 8:40, भोपाल रात 10:20 और आरकेएमपी रात 10:35 बजे पहुंचेगी. दिल्ली के बाद यह ट्रेन सीधे आगरा और उसके बाद आरकेएमपी रुकेगी