Rapid Rail Project: Ghaziabad से Jewar Airport तक चलेगी Rapid Rail
Rapid Rail Project: गाजियाबाद से नोएडा तक सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गाजियाबाद (Ghaziabad) से नोएडा एयरपोर्ट तक रैपिड रेल के नए कॉरिडोर को मंजूरी दे दी है. इसका मतलब यह है कि जल्द ही लोग गाजियाबाद से नोएडा तक (Jewar Airport) रैपिडएक्स रेल से यात्रा कर सकेंगे. जानकारी के मुताबिक, करीब 72.2 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर में 12 स्टेशन बनाए जाएंगे.
बताया गया कि (Rapid Rail) इस रूट पर शुरुआत में 6 कोच वाली ट्रेन चलाई जाएगी. शुरुआत में हर 9 मिनट पर ट्रेन मिलेगी. बाद में यह समय घटाकर चार से पांच मिनट कर दिया जाएगा. ऐसे में जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचने का रास्ता बेहद आसान हो जाएगा. गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट पहुंचने वालों को बेहद आसानी होगी. ऐसे में गाजियाबाद ही नहीं बल्कि पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश की विकास की गति को पंख लगेगा.
Ghaziabad से Jewar Airport तक चलेगी Rapid Rail
गाजियाबाद RRTS स्टेशन से ग्रेनो वेस्ट और परी चौक के माध्यम से नोएडा एयरपोर्ट तक रैपिड रेल कॉरिडोर को मंजूरी दी गई है. परी चौक पर एक्वा लाइन के साथ रैपिड रेल मर्ज होगी. इसका निर्माण दो फेज में होगा. पहले फेज में गाजियाबाद और इकोटेक-6 (कासना) के बीच 37.15 किलोमीटर का कॉरिडोर बनेगा. इसे वर्ष 2031 तक पूरा कर लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
इसपर करीब 16 हजार करोड़ रुपये का खर्चा आएगा. बता दें कि, जेवर में ही देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है. इतना ही नहीं नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक गाजियाबाद से रैपिड रेल कनेक्टिविटी के बाद इसे आईजीआई एयरपोर्ट से भी जोड़ा जाएगा.
इसमें ये रूट गाजियाबाद, सराय काले खां होकर आईजीआई से जुड़ेगा. इसके शुरू होने पर आईजीआई से नोएडा एयरपोर्ट तक करीब 80 मिनट, सराय काले खां से नोएडा एयरपोर्ट तक 70 मिनट, गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक करीब 50 मिनट और मेरठ से नोएडा एयरपोर्ट तक करीब 85 मिनट का समय लगेगा. बता दें कि अभी गाजियाबाद से जेवर जाने में घंटों का समय लगता है. यात्रियों को जाम का सामना करना पड़ता है.
एयरपोर्ट से तीन रूट पर बसें चलेंगी
गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक बनने वाले रैपिड रेल के कॉरिडोर में मेट्रो भी दौड़ेगी। मेट्रो संचालन में स्टेशनों की संख्या बढ़ाई जाएगी। यह कॉरिडोर गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद की करीब 1.1 करोड़ की आबादी को जोड़ेगा। एनसीआरटीसी ने गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक रैपिड रेल कॉरिडोर की डीपीआर बनाएगा। इस मार्ग को इस तरह से डिजाइन किया जाएगा कि इसमें रैपिड रेल के साथ मेट्रो भी चलाई जा सके।
वहीं, एनसीआरटीसी नोएडा एयरपोर्ट से तीन मार्गों पर इलेक्ट्रिक बसें चलाएगा। दिसंबर 2024 तक बस सेवा शुरू करने की तैयारी है। शुरुआत में तीन मार्गों पर 31 इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। एनसीआरटीसी, गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक रैपिड रेल कॉरिडोर की डिटेल प्रॉजेक्ट रिपोर्ट तैयार करेगा. इस कॉरिडोर को इस तरह से डिजाइन किया जाएगा कि इसमें रैपिड रेल के साथ मेट्रो भी चलाई जा सके.