Bank holidays in September 2024: दोस्तों आने वाले रविवार से नया महीना सितंबर शुरू होने वाला है इस बार सितंबर के महीने में साप्ताहिक अवकाश के अलावा कुछ दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी। भारतीय रिजर्व बैंक ने सितंबर के लिए बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है। बैंक की जारी लिस्ट के हिसाब से सितंबर के महीने में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियों के साथ-साथ रविवार दूसरे और चौथे शनिवार भी शामिल हैं।
ऐसे में अगर आपका भी बैंक में कोई काम पेंडिंग पड़ा है तो बैंक जाने से पहले एक बार हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List) जरूर चेक कर लें. कहीं ऐसा न हो कि आप काम के लिए बैंक जाएं और बैंक बंद हो. सितंबर महीने में पहले ही दिन बैंक की छुट्टी है. क्योंकि 1 सितंबर को रविवार पड़ रहा है देशभर के लगभग सभी बैंक बंद रहेंगे
कब-कब बंद रहेंगे बैंक
- 1 सितंबर- रविवार ( लगभग सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी)
- 4 सितंबर- श्रीमंत शंकरदेव की तिरोभाव तिथि गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे.
- 7 सितंबर- गणेश चतुर्थी कई राज्यों में बैंकों में अवकाश रहेगा.
- 8 सितंबर- रविवार होने के कारण बैंकों में साप्ताहिक अवकाश.
- 14 सितंबर- बैंकों में दूसरे शनिवार की छुट्टी
- 15 सितंबर- रविवार बैंकों में अवकाश.
- 16 सितंबर- बारावफात के मौके पर अधिकतर बैंकों की छुट्टी रहेगी.
- 17 सितंबर- मिलाद-उन-नबी है गंगटोक और रायपुर में बैंक बंद रहेंगे.
- 18 सितंबर- पंग-लहब सोल गंगटोक में बंद रहेंगे बैंक
- 20 सितंबर- ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के मौके पर जम्मू और श्रीनगर में बंद रहेंगे बैंक.
- 22 सितंबर- रविवार पूरे देश में बैंकों की छुट्टी
- 21 सितंबर- श्री नारायण गुरु समाधि दिवस कोची और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.
- 23 सितंबर को महाराजा हरिसिंह जन्मदिवस जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद.
- 28 सितंबर- चौथा शनिवार बंद रहेंगे बैंक
- 29 सितंबर- रविवार बंद रहेंगे बैंक
आपको बता दे की 15 दिन बैंकों की छुट्टी का मतलब यह नहीं है कि देशभर के बैंक 15 दिन बंद रहेंगे. आरबीआई स्थान विशेष के पर्व त्योहार और खास मौके के लिए यह छुट्टियां जारी करता है. उदाहरण के लिए 23 सितंबर को महाराजा हरिसिंह के जन्मदिवस के मौके पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे. हालांकि देश के अन्य हिस्सों में बैंक खुले रहेंगे.
आरबीआई की लिस्ट के मुताबिक इन नॉन-वर्किंग डेज (गैर-कार्यकारी दिवस) पर बैंकों में कोई काम नहीं होगा यानी कोई फिजिकल फाइनेंशियल सर्विसेज उपलब्ध नहीं रहेंगी। हालांकि डिजिटल बैंकिंग टेक्नोलॉजी के चलते अब लोगों के लिए छुट्टियों में भी बैंक से जुड़े काम करना आसान हो गया है।यही वजह है कि इंटरनेट बैंकिंग और डिजिटल बैंकिंग के चलते लोग आसानी से अपने जरूरी पेमेंट्स सर्विसेज पूरा कर सकते हैं।
छुट्टी के दिन भी चालू रहने वाली बैंकिंग सेवाएं
- ऑनलाइन बैंकिंग प्लेटफॉर्म्स Online banking platforms
- ऑटोमेटेड टेलर मशीन्स Automated Teller Machines (ATMs)
- मोबाइल बैंकिंग ऐप्लिकेशन्स Mobile banking applications
- बैंक वेबसाइट्स Bank websites