Site icon जनता की आवाज

Ayodhya News : राममंदिर क्षेत्र में नहीं बिकेगी शराब, सभी दुकानों के लाइसेंस निरस्त

UP govt cancels liquor shop licenses in ayodhya

UP govt cancels liquor shop licenses in ayodhya

यूपी सरकार का कहना है कि अयोध्या में मंदिर क्षेत्र के आसपास की शराब की दुकानों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने यूपी विधान परिषद में बसपा सदस्य के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अनुसूचित जाति बहुल बस्ती के आसपास दुकानों के लाइसेंस पर कोई प्रतिबंध नहीं है।

दोस्तों राम नगरी अयोध्या को लेकर योगी सरकार ने बड़ा फैसला किया है। अब भगवान श्रीराम मंदिर क्षेत्र में शराब नहीं बिकेगी। श्रीराम मंदिर क्षेत्र में आने वाली शराब दुकानों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। इसके साथ ही कान्हा की नगरी मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान के आसपास के क्षेत्र में शराब की बिक्री पर बुधवार से पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है।

इसके साथ ही मथुरा में आज यानी बुधवार 1 जून से शराब, बीयर व भांग की 37 दुकानों पर आज से ताला लग जाएगा। दही और दूध वाली दुकानें बढ़ाई जाएंगी। मथुरा शहर के तीन होटलों के बार व दो मॉडल शॉप भी आज से नहीं खुलेंगे। मथुरा को तीर्थ स्थल घोषित करते हुए जन्मस्थान के आसपास के क्षेत्र में शराब और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था।

आपको बता दे की उत्तर प्रदेश विधान परिषद में एक सवाल का जवाब देते हुए आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया था कि अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर क्षेत्र में आने वाली सभी शराब की दुकानों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं।

बता दे की आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया था। ‘आबकारी दुकानों की संख्या एवं स्थिति नियमावली 1968 के तहत सार्वजनिक पूजा स्थल, विद्यालय, चिकित्सालय या फिर आवासीय कालोनी के 50, 75 व 100 मीटर की दूरी के भीतर दुकान या उप दुकान को लाइसेंस नहीं दिया जाता है। ‘ इसी आदेश के क्रम में अयोध्या में शराब की दुकानें बंद कर दी गई हैं।

दोस्तों धार्मिक नगरी होने के नाते अयोध्या और मथुरा दोनों जगहों पर काफी लंबे वक्त से शराब और मांस की दुकानों को बंद करने की मांग की जा रही थी। स्थानीय नागरिक मंदिर क्षेत्र के आसपास मांस और शराब की दुकानों का विरोध कर रहे थे।
लोगों की मांग को देखते हुए अब सीएम योगी ने दोनों ही धार्मिक शहरों में शराब बिक्री पर सख्त रुख अपनाया और मंदिर क्षेत्र के आस पास शराब, बीयर और भांग की दुकानों पर प्रतिबंध लगा दिया।

Exit mobile version