
एशिया कप 2022 (ASIA CUP 2022) के कार्यक्रम का ऐलान हो गया है। बीसीसीआई (BCCI) ने इसके कार्यक्रम का ऐलान किया है। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच 28 अगस्त को महामुकाबला खेला जाएगा। बीसीसीआई सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) ने इसके कार्यक्रम को ट्विटर पर फैंस का साथ शेयर किया है। जय शाह ने बताया कि टी20 विश्व कप 2022(t20 world cup 2022) से पहले ये टूर्नामेंट तैयारी के लिए सबसे बढ़िया मंच होगा।
जय शाह ने किया ट्वीट
जय शाह ने कार्यक्रम (asia cup 2022 schedule) को ट्वीट करते हुए लिखा, “इंतजार खत्म हुआ, एशिया की बादशाहत की जंग 27 अगस्त को शुरू होगी और इसका महत्वपूर्ण फाइनल मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा। एशिया कप का 15वां संस्करण (15th edition of Asia Cup) टी20 विश्व कप 2022 की तैयारी के लिए सबसे बेहतर मंच होगा।” एशिया कप (asia cup 2022 tickets) का आयोजन (asia cup 2022 schedule stadium) इस बार UAE (United Arab Emirates) में होने जा रहा है।

कार्यक्रम के मुताबिक भारत ग्रुप ए (Group A) में पाकिस्तान और क्वालीफायर टीम (अभी तय होना बाकी है) के साथ है, जिसमें भारत और पाकिस्तान का सामना 28 अगस्त को होगा। भारतीय टीम 31 अगस्त को ग्रुप की तीसरी टीम क्वालीफायर (asia cup 2022 schedule players list) के साथ भिड़ेगी जबकि पाकिस्तान की टीम क्वालीफायर के खिलाफ दो सितंबर को खेलेगी।
ग्रुप बी (Group B) में बांग्लादेश (Bangladesh), श्रीलंका (Sri Lanka) और अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीमें है। दोनों ग्रुप की शीर्ष दो-दो टीमें सुपर फोर चरण के लिए क्वालीफाई करेगी। इसकी काफी संभावना है कि ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान की टीमें सुपर फोर के लिए क्वालीफाई करेंगी, जिसमें दोनों टीमें चार सितंबर को फिर से एक-दूसरे का सामना कर सकती है। सुपर फोर चरण की शीर्ष दो टीमें 11 सितंबर को खेले जाने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी।
सभी मैच भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होंगे
- ग्रुप ए:
भारत बनाम पाकिस्तान: 28 अगस्त, दुबई
भारत बनाम क्वालीफायर: 31 अगस्त, दुबई
पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर: 2 सितंबर, शारजाह
- ग्रुप बी:
श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान: 27 अगस्त, दुबई
बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, 30 अगस्त, शारजाह
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, 1 सितंबर, दुबई
- सुपर 4:
बी1 बनाम बी2: 3 सितंबर, शारजाह
ए1 बनाम ए2: 4 सितंबर, दुबई
A1 बनाम B1: 6 सितंबर, दुबई
A2 बनाम B2: 7 सितंबर, दुबई
ए1 बनाम बी2: 8 सितंबर, दुबई
बी1 बनाम ए2: 9 सितंबर, दुबई
एशिया कप 2022 का पूरा शेड्यूल
पहला मैच – 27 अगस्त – श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान – दुबई
दूसरा मैच – 28 अगस्त – भारत बनाम पाकिस्तान – दुबई
तीसरा मैच – 30 अगस्त – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान – शारजाह
चौथा मैच – 31 अगस्त – भारत बनाम क्वालीफायर – दुबई
पांचवां मैच – 1 सितंबर – श्रीलंका बनाम बांग्लादेश – दुबई
छठा मैच – 2 सितंबर – पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर – शारजाह
सातवां मैच – 3 सितंबर – बी1 बनाम बी2 – शारजाह
आठवां मैच – 4 सितंबर – ए1 बनाम ए2 – दुबई
नौवां मैच – 6 सितंबर – ए1 बनाम बी1 – दुबई
दसवां मैच – 7 सितंबर – ए2 बनाम बी2 – दुबई
11वां मैच – 8 सितंबर – ए1 बनाम बी2 – दुबई
12वां मैच – 9 सितंबर – बी1 बनाम ए2 – दुबई
फाइनल मैच – 11 सितंबर – 1st सुपर 4 बनाम 2nd सुपर 4 टीम – दुबई
Q. Which season of Asia Cup will be played this year? A. 15 Q. एशिया कप का इस साल कौन सा सीजन खेला जाएगा? A. 15