Site icon जनता की आवाज

First Apple Store in India: Mumbai में खुला भारत का पहला Apple Store BKC

apple store

apple store

दोस्तों लंबे इतंजार के बाद 18 अप्रैल को आखिरकार भारत में ऐपल स्टोर (First Apple Store in India) ओपन हो गया है. 11 बजे से मुंबई (Mumbai) में कंज्यूमर्स (Apple Store) भारत के पहले ऐपल स्टोर (Apple Store BKC) को एक्सपीरियंस कर सकेंगे. ऐपल स्टोर के ओपनिंग के मौके पर कंपनी के CEO Tim Cook भी भारत पहुंचे हैं. ऐपल का पहला स्टोर बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में Jio World Drive मॉल में खुल रहा है.

एप्पल के सीईओ टिम कुक

इस स्टोर के जरिए ऐपल भारत में अपनी ऑफलाइन प्रजेंस को बढ़ाना चाहता है. वैसे तो कंपनी के प्रोडक्ट्स पहले भी ऑफलाइन मार्केट में बिकते थे, लेकिन ये सभी ऑथराइज्ड ऐपल रिसेल्सर स्टोर से बिकते थे. अब आप ऐपल के स्टोर को एक्सपीरियंस कर सकेंगे,,स्टोर की ओपनिंग से पहले Tim Cook भारत पहुंच गए हैं. ऐसे मौके पर वह विभिन्न सेलिब्रिटी से मिल रहे हैं. सबसे पहले उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुंकेश अंबानी से मुकालात की. इसके अलावा टिक कुक ने वड़ा पाव भी ट्राई किया. उन्होंने इस तस्वीर भी शेयर की है. इस पैसे पर वह माधुरी दीक्षित के साथ मौजूद थे.

दिल्ली में 20 अप्रैल को खुलेगा अप्रैल का दूसरा स्टोर

ऐपल मुंबई के अलावा दिल्ली में भी एक स्टोर ओपन कर रहा है, जो साकेत में खुलेगा. दिल्ली स्टोर 20 अप्रैल को ओपन हो रहा है. ऐपल स्टोर की ओपनिंग के मौके पर हजारों लोग वेन्यू पर पहुंचे हैं,,वैसे तो ऐपल स्टोर 11 बजे खुलेगा. स्टोर हफ्ते में सातों दिन खुला रहेगा. कंज्यूमर्स सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक शॉपिंग कर सकते हैं.

मुंबई के पहले एप्पल स्टोर की ग्रैंड ओपनिंग से लोग खुश

यहां कंज्यूमर्स को Apple का पूरा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो मिलेगा. किसी भी दूसरे रिटेलर से पहले आपको ऐपल के प्रोडक्ट्स इस स्टोर पर देखने को मिलेंगे.कंपनी ने अपने स्टोर को यूनिक बनाने की कोशिश की है. इसके लिए स्टोर के अंदर पैधे, ग्लास वॉल्स और पेटिंग्स का इस्तेमाल किया गया है.

यूनिक तरीके से किया गया है डिजाइन

कंपनी की मानें तो ये स्टोर 100 परसेंट रिन्यूएबल एनर्जी पर काम करता है. सेल्स टीम को ग्रीन कलर की टी-शर्ट दी गई है. इस स्टोर में 100 लोगों की टीम काम कर रही है, जो 20 से ज्यादा भाषा में बातचीत कर सकते हैं. हालांकि, कंपनी ने अपने बेसिक डिजाइन को दूसरे ऐपल स्टोर्स जैसा ही रखा है.

भारत में टिक कुक की एंट्री

पिछले कुछ सालों में ऐपल ने भारत में अपनी मौजूदगी को बढ़ाया है. कंपनी ने अपना ऑनलाइन स्टोर साल 2020 में भारत में लॉन्च किया था.उस वक्त ही कंपनी अपना ऑफलाइन स्टोर भी लॉन्च करने वाली थी, लेकिन कई कारणों से इसमें देरी हो गई. स्टोर की ओपनिंग के लिए Tim Cook भारत पहुंच गए हैं. इस मौके पर वो अलग-अलग लोगों से मुलाकात कर रहे हैं

Exit mobile version