Liger: विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म लाइगर को लेकर पूरे देश के कोने कोने में छाए हुए हैं. हाल ही में वो लाइगर के प्रमोशन के लिए दिल वालों के शहर दिल्ली जा पहुंचे. हर शहर की तरह दिल्ली में भी दोनों सुपरस्टार्स के लिए उनके फैंस की दीवानगी देखते ही बन रही थी.
25 अगस्त को रिलीज होगी ‘लाइगर
विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म ‘लाइगर’ का इंतजार अब खत्म होने वाला है। फैंस लंबे समय से फिल्म ‘लाइगर’ की रिलीज का इंतजार कर रहे थे। करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी पहली पैन इंडिया की फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होगी। बता दें कि ‘लाइगर’ स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म है, जिसका लेखन और निर्देशन पुरी जगन्नाध ने किया है। हिंदी और तेलुगु भाषाओं में एक साथ शूट की गई इस फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस और पुरी कनेक्ट्स द्वारा किया गया है। कार्यक्रम में विजय ने बताया, ‘दिल्ली आकर मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि मुझे दिल्लीवासियों से इतना प्यार और अपनापन मिला है, जो अप्रत्याशित है। मुझे उम्मीद है कि ‘लाइगर’ को देखना दिल्लीवासियों को उसी मरह का यादगार अनुभव देगा, जैसा मैंने इस शहर से बेइंतहा खूबसूरत यादें इकट्ठी की हैं।’ वहीं, अनन्या ने कहा, ‘मैंने तेलुगु, तमिल, गुजराती जैसी कई अन्य मूल भाषाएं सीखी हैं और मैं इन सभी भाषाओं में हाय, हाउ आर यू और आई लव यू कहना चाहती हूं।
#BoycottLiger हुआ था ट्रेंड
सोशल मीडिया पर इस समय बॉलीवुड फिल्मों को बायकॉट करने की मांग उठी हुई है. ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद शाहरुख खान की ‘पठान’, रणबीर कपूर की ‘ब्रह्मास्त्र’ और अब विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की पैन इंडिया फिल्म लाइगर (Liger). लाइगर इस हफ्ते सिनेमाघरों पर रिलीज होने वाली है और फिल्म के रिलीज से पहले ही इसे बायकॉट की मांग उठ गई है. सोशल मीडिया पर #BoycottLiger आए दिन ट्रेंड करता रहता है. लाइगर में विजय के साथ अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आने वाली हैं. बायकॉट लाइगर ट्रेंड पर विजय देवरकोंडा ने चुप्पी तोड़ी है.
#BoycottLiger पर क्या कहना है विजय का?
दूसरी ओर कुछ लोग सोशल मीडिया पर लाइगर को भी बायकॉट कर रहे हैं. जिसकी वजह से हैशटैग लाइगर ट्रेंड हो रहा है. इस पर भी विजय देवरकोंडा ने अपना रिएक्शन दिया था. उन्होंने कहा था कि कुछ लोग फिल्म को बायकॉट कर रहे हैं लेकिन हमें इसका कोई डर नहीं है. हमने इस फिल्म को बनाने के लिए बहुत मेहनत की है. जब आप सही होते हैं तो आपको सुनने की जरूरत नहीं पड़ती.