Site icon जनता की आवाज

Amarnath Yatra 2023: जानिए अमरनाथ यात्रा से जुड़ी हर एक डिटेल

Amarnath Yatra 2023

Amarnath Yatra 2023

दोस्तों 1 जुलाई से श्री अमरनाथजी यात्रा की शुरुआत होने जा रही है. कुल 62 द‍िन चलने वाली इस पव‍ित्र अमरनाथ यात्रा को लेकर जम्‍मू-कश्‍मीर प्रशासन की ओर से जोर शोर से तैयार‍ियां की जा रही हैं. इस यात्रा को लेकर रज‍िस्‍ट्रेशन की प्रक्र‍िया 17 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. यात्रा को लेकर जेएंडके प्रशासन ने कई खास आदेश भी जारी क‍िए हैं. अमरनाथ यात्रा में ड्यूटी करने वाले डॉक्‍टर्स की छुट्ट‍ियां रद्द कर द‍ी गई हैं. यह यात्रा 31 अगस्‍त तक चलेगी.

दो मार्गों से होगी यात्रा शुरू

अमरनाथ यात्रा दोनों मार्गों-अनंतनाग जिले में पहलगाम ट्रैक और गांदरबल जिले में बालटाल से शुरू होगी. इसके लिए सभी संबंध‍ित अधिकारियों व सुरक्षा एजेंस‍ियों को जरूरी निर्देश दिए जा चुके हैं. श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड भक्तों के लिए सुबह और शाम की आरती (प्रार्थना) का सीधा प्रसारण भी करेगा. श्री अमरनाथजी यात्रा इस साल 1 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त 2023 तक चलेगी. यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्र‍िया 17 अप्रैल से ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही मोड में शुरू हो चुकी है. दोनों मार्गों अनंतनाग जिले में पहलगाम ट्रैक और गांदरबल जिले में बालटाल से एक साथ शुरू होने वाली यात्रा में श्रद्धालुओं को क‍िसी प्रकार की समस्‍या का सामना नहीं करना पड़े, इसको लेकर प्रशासन की ओर से फुलप्रूफ इंतजाम क‍िए जा रहे हैं. सुरक्षा के कड़े बंदोबस्‍त भी क‍िए जा रहे हैं|

बाबा अमरनाथ की यात्रा दो रास्तों से की जा सकती है. पहला- दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में पहलगाम के जरिये पारंपरिक 48 किलोमीटर का मार्ग और दूसरा मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में 14 किलोमीटर छोटा लेकिन खड़ी चढ़ाई वाला बालटाल मार्ग. अधिकारियों ने कहा कि यात्रा दोनों रास्तों से एक साथ शुरू होगी. पिछले साल की मैन्युअल प्रक्रिया की बजाय इस बार यात्रियों के लिए आधार प्रमाणीकरण आधारित फॉर्म जेनरेशन सिस्टम बनाया गया है. पिछले साल तक यात्रियों को फॉर्म मैन्युअल रूप से दिए जाते थे. अब फॉर्म जेनरेट किए जाएंगे. सभी इच्छुक यात्रियों के लिए पूरे भारत में रजिस्टर्ड डॉक्टरों से स्वास्थ्य प्रमाणपत्र हासिल करना जरूरी है|

अमरनाथ यात्रा को लेकर प्रशासन ने की बैठक

जम्मू-कश्मीर पुलिस आगामी अमरनाथ यात्रा के बारे में एक तैयारी बैठक भी कर चुकी है. इस बैठक में मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य और इस वर्ष यात्रा के लिए संभावित खतरों के मद्देनजर सीआरपीएफ, पुलिस और खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों के बीच एक विस्तृत चर्चा की गई. वहीं जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के लिए 2,500 से ज्यादा सुलभ शौचालय तैयार किए जाने की योजना है|

देश भर की 542 बैंक शाखाओं में पंजीकरण सेवा

अमरनाथ यात्रा ऑफलाइन पंजीकरण पंजाब नेशनल बैंक की 316 शाखाओं, जम्मू-कश्मीर बैंक की 90 शाखाओं, यस बैंक की 37 शाखाओं और एसबीआई बैंक की 99 शाखाओं सहित देश भर की 542 बैंक शाखाओं में किया जा सकता है. सभी तीर्थयात्रियों के लिए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र अनिवार्य है. अमरनाथ यात्रा में ड्यूटी करने वाले पैरा मेड‍िकल स्‍टॉफ की छुट्ट‍ियों को रद्द क‍िया जा चुका है,,

5 लाख रुपये का बीमा कवर

अमरनाथ यात्रा के पूरे मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए. तीर्थयात्री जम्मू – कश्मीर में दो मार्गों – बालटाल और पहलगाम – से यात्रा करते हैं. बैठक में बताया गया कि सभी तीर्थयात्रियों को आरएफआईडी कार्ड दिए जाएंगे ताकि उनकी वास्तविक वर्तमान स्थिति (रियल टाइम लोकेशन) का पता लगाया जा सके और सभी को 5 लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाएगा. तीर्थयात्रियों को ले जाने वाले प्रत्येक जानवर के लिए 50,000 रुपये का बीमा कवर होगा.

तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन से तीर्थस्थल आधार शिविर तक के मार्ग पर सुचारू व्यवस्था करने पर जोर दिया और श्रीनगर और जम्मू से रात में हवाई सेवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. गृह मंत्री ने ऑक्सीजन सिलेंडरों का पर्याप्त भंडार और उनकी रिफिलिंग सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया तथा डॉक्टरों की अतिरिक्त टीमों की उपलब्धता के लिए कहा. उन्होंने किसी भी मेडिकल इमरजेंसी से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में शय्या और एंबुलेंस और हेलीकॉप्टर की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. शाह ने तीर्थयात्रियों के लिए यात्रा, ठहरने, बिजली, पानी, संचार और स्वास्थ्य सहित सभी आवश्यक सुविधाओं की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए|

Exit mobile version