Samrat Prithviraj : यूपी में टैक्स फ्री पृथ्वीराज, फिल्म देखने के बाद योगी का ऐलान
फिल्म सम्राट पृथ्वीराज यूपी में टैक्स फ्री कर दी गई है। लोकभवन में आयोजित स्पेशल स्क्रीनिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म देखने के बाद इसकी घोषणा की है।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को प्रदेश में टैक्स फ्री घोषित कर दिया है। योगी कैबिनेट के लिए गुरुवार को फिल्म की ‘स्पेशल स्क्रीनिंग’ रखी गई थी। इसके तुरंत बाद खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म को टैक्स मुक्त करने की घोषणा की। फिल्म में अक्षय कुमार पृथ्वीराज की भूमिका में है। इससे पहले योगी सरकार ने कश्मीरी पंडितों के पीड़ी को दर्शाने वाली फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को भी टैक्स फ्री किया था।
Cm योगी ने कहा कि यह फिल्म हमें बहुत कुछ इस बात के लिए प्रेरित करती है कि अतीत के बिना वर्तमान नहीं होता है। अतीत की कौन सी ऐसी गलतियां हैं जिन गलतियों का परिमार्जन लगातार 75 वर्षों से करते हुए हम आजादी के अमृत महोत्सलव वर्ष में आए हैं। 75 वर्षों का ये कालखंड हम सब के लिए चिंतन और आत्माोवलोकन का कालखंड है। आजादी के 25 वर्ष के अमृत काल में हमें देश को कहां लेकर जाना है। इस पर अभी से कार्ययोजना बनाकर उसे लागू करने का प्रयास हम सबके स्तपर पर होना चाहिए।
किन –किन भाषाओ मे देखने को मिलेगी पर पृथ्वीराज
निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी (Chandraprakash Dwivedi ) की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज 3 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। इससे पहले बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह ने भी फिल्म देखी और इसकी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा ”पृथ्वीराज एक ऐसे योद्धा की कहानी है, जिन्होंने अफगानस्तिान से लेकर दिल्ली तक जमीन के हर इंच टुकड़े के लिए लड़ाई लड़ी है। मैं दिल से कहता हूं कि चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने अपनी फिल्म के जरिए पृथ्वीराज को पुनर्जीवित किया है। अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर ने भी अपने किरदारों को बखूबी निभाया है और उन्होंने अपनी-अपनी भूमिकाओं में जान फूंक दी है।”
मूवी सम्राट पृथ्वीराज और खिलाड़ी कुमार की तारीफ करते हुए सीएम योगी बोले- अक्षय कुमार ने भारत के अतीत को जोड़कर जिस फिल्म को प्रस्तुत किया है मैं इसके लिए फिल्म के निर्देशक और कास्ट को बधाई देता हूं। मुझे कई सालों के बाद किसी फिल्म को देखने का अवसर मिला। मुझे कुछ देरी हुई आने में पर आप सबने देखा यह फिल्म लोग परिवार के साथ देख सकते हैं। यह फिल्म हमें प्रेरित करती है,अतीत के बगैर वर्तमान नहीं होता है।