Jantakeeawaz.com एक प्रयास है। काफी लम्बे समय से महसूस किया जा रहा था कि तथाकथित मुख्य धारा का मीडिया अपनी प्रासंगिकता खोता जा रहा है | मीडिया, जिसे लोकतंत्र का चौथा खंभा कहा जाता है, उसकी प्रासंगिकता अगर समाप्त नहीं भी हो रही है तो कम तो होती ही जा रही है। तथाकथित मुख्य धारा का मीडिया या तो पूंजीपतियों का माउथपीस बन कर रह गया है या फिर सरकार का। आज हाशिए पर धकेल दिए गए आम आदमी की आवाज इस मीडिया की चिन्ता नहीं हैं, बल्कि इसकी चिन्ता में फूहड़ कॉमेडी और फूहड़ खबरें शामिल हैं।
ऐसे में जरूरत थी एक वैकल्पिक मीडिया की। लेकिन हमने महसूस किया कि जो वैकल्पिक मीडिया आ रहा है उनमें से कुछ को छोड़ दी जाए तो बहुत स्वस्थ पत्रकारिता वह भी नहीं दे पा रहे हैं। अधिकांश या तो किसी राजनैतिक दल की छत्र छाया में पनप रहे हैं या फिर अपने विरोधियों को निपटाने के लिए एक मंच तैयार कर रहे हैं।
इसलिए हमने महसूस किया कि क्यों न एक नया मंच बनाया जाए जहां स्वस्थ पत्रकारिता की परंपरा बने और ऐसी खबरें पाठकों तक पहुचाई जा सकें जिन्हें या तो राष्ट्रीय मीडिया अपने पूंजीगत स्वार्थ या फिर वैचारिक आग्रह या फिर सरकार के डर से नहीं पहुचाता है।
ऐसा नहीं है कि हमें कोई भ्रम हो कि हम कोई नई क्रांति करने जा रहे हैं और पत्रकारिता की दशा और दिशा बदल डालेंगे। लेकिन एक प्रयास तो किया ही जा सकता है कि उनकी खबरें भी स्पेस पाएं जो मीडिया के लिए खबर नहीं बनते।
हम एक वादा जरूर करते हैं कि खबरों के साथ अन्याय नहीं करेंगे। अगर कुछ लोगों को लगे कि हम निष्पक्ष नहीं हैं तो हमें आपत्ति नहीं है।
हम यह भी बखूबी जानते हैं कि न्यूज पोर्टल चलाना कोई हंसी मजाक नहीं है और जब तक कि पीछे कोई पूंजी न हो अथवा जिंदा रहने के लिए आपके आर्थिक रिश्ते मजबूत न हों, या फिर आजीविका के आपके साधनों से अतिरिक्त बचत न हो, तो टिकना आसान नहीं है। लेकिन मित्रों के सहयोग से रास्ता पार होगा ही!
आशा है आपका सहयोग मिलेगा। हमारा प्रयास होगा कि हम ऐसे पत्रकारों को स्थान दें जो अच्छा काम तो कर रहे हैं लेकिन किसी गॉडफादर के अभाव में अच्छा स्पेस नहीं पा रहे हैं।
हम जनोपयोगी और सरोकारों से जुड़े लोगों और संगठनों की विज्ञप्तियों को भी स्थान देंगे
यदि आप जनता की आवाज की आर्थिक सहायता करना चाहते हैं
तो jantakeeawaz22@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं….
जनता की आवाज की टीम ओर सहयोगी :
सुनील कुमार राय – संपादक
अमित कुमार भारद्वाज – सह-संपादक
शायमा प्रवीन – एसोशिएट एडीटर
हिमांशी कश्यप
पुनीत दहिया
(उपरोक्त सभी पद अवैतनिक हैं।)
जनता की आवाज
Janta Kee Awaz
Address :
2nd Floor, RK Plaza,
Lampur Road,
Narela, Delhi, 110040
write to us : info@jantakeeawaz.com
Call : +91 9990707755
Website : www.jantakeeawaz.com
.
कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. जनता की आवाज की आर्थिक मदद करें