PM Modi Interview: ANI के Interview में Electoral Bonds पर क्या बोले पीएम ?
PM Modi Interview: क्या चुनाव मे मोदी जी का ग्राफ नीचे आ रहा है क्या trending मे चुनावी पोल में पिछड़ रहे है या जो damage हुआ है उस damage को कंट्रोल करने के लिए इंटरव्यू देना पड़ा और इंटरव्यू में इलेक्टरोल बॉन्ड के सवाल पर जवाब भी देना पड़ा पर ये इंटरव्यू देख कर ऐसा लग रहा है जैसे की ये fixed हो यानि की मोदी जी को पहले ही पता हो की उनसे क्या सवाल जवाब कीये जाने है चुनाव का वक्त है और ( ANI) ऐसे मे मोदी जी का इंटरव्यू आना मतलब उनसे असली मुद्दों पर बात सवाल करने चाहिए थे पूरे इंटरव्यू में न तो महंगाई पर बात हुई न बेरोजगारी पर न मणिपुर की हिंसा पर यानि जो भी इस वक्त देश में महत्वपूर्ण मुद्दे है उनपर एक भी क्वेशन नहीं पूछा गया पूछा गया तो बस (Electoral Bonds) चुनावी चंदे के बारे में जिसका जवाब मोदी जी ने दिया और मोदी जी के जवाब से आप क्या ही उम्मीद कर सकते हो वही हुआ जो होना था एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी
ANI को PM Modi ने दिया interview
कल प्रधानमंत्री मोदी ने न्यूज एजेंसी ANI को जब इंटरव्यू दिया तो उन्ही की चर्चा हो रही थी मतलब की पीएम मोदी की ही चर्चा हो रही थी मोदी जी जो बोलते है उसकी चर्चा तो गोदी मीडिया करती ही है लेकिन इसी बीच कई ऐसी बाते मोदी जी बोल गए जो खुद उनकी ही सरकार को contradict कर रही है मतलब खुद ही सरकार को गलत ठहरा रहे है यानि मोदी सरकार कुछ ओर बोल रही है और पीएम मोदी जी कुछ ओर बोल रहे है मोदी जी को सुनकर ऐसा लग रहा था की सरकार के अंदर एक ही मुद्दे पर अलग अलग बैट आखिर क्यों हो सकती है क्या वाकीय में चुनाव के लिए पीएम मोदी झूठ बोल रहे है आप पहले ये देखिए
सुना आपने मोदी जी ने कहा इलेक्टोरल बॉन्ड के कारण आपको मनी ट्रेल का पता चल रहा है। किस कंपनी ने पैसा दिया? उन्होंने पैसे किसे दिया? पैसा कहां दिया? इन सवालों के जवाब मिल पा रहे हैं। इसलिए मैं कहता हूं कि जब विपक्षी दल ईमानदारी से सोचेंगे तो हर किसी को पछतावा होगा। प्रधानमंत्री ने कहा- जो लोग डेटा पब्लिक होने को लेकर हल्ला मचा रहे हैं उन्हें बाद में अफसोस होगा। उन्होंने देश को काले धन की तरफ धकेला है।
इससे पहले भी मोदी जी इलेक्टरोल बॉन्ड पर बोले थे ओर कुछ कुछ ऐसा ही बोले थे पीएम मोदी ने कहा कि हम इलेक्टोरल बॉन्ड लेकर आए इसलिए आज आप बता पा रहे हैं कि किसने-किसको पैसा दिया. ये भी जानकारी मिल पा रही है कि कितना पैसा किस तरह से दिया गया. अगर ऐसा नहीं होता तो आपको इस बारे में पता ही नहीं चलता.अब ये झूठ नहीं तो क्या है कम से कम एक बात पर तो रहिए वो आप ही थे जिसने सुप्रीम कोर्ट में कहा था की नागरिकों को ये जानने का हक नहीं है की राजनीतिक पार्टियों को चन्दा कहाँ से मिला है ? और अब कह रहे है हमने स्कीम बनाई तो चंदे के सोर्स पता चला मनी ट्रेल का पता चल रहा है मतलब की एक ही मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में कुछ बोलते है और इंटरव्यू मे कुछ बोलते है अब किस बात पर यकीन किया जाए साहेब की
राहुल गांधी ने कसा तंज
इसी इंटरव्यू पर काँग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी जी की सच्चाई बता दी ,,,,पत्रकार स्मिता प्रकाश ने काउंटर क्वेश्चन तक नहीं किया ये भी नहीं पूछा की आपकी सरकार ने इलेक्टोरल बांड की जानकारी को RTI एक्ट से बाहर रखा ?? और आपने जानकारी देने से मना कर दिया ??अपने तो बोला था नागरिकों को जानने का अधिकार है ही नहीं कोई नागरिक नहीं जान सकता कि पैसा कहाँ गया? कहाँ से आ रहा। ये सुप्रीम कोर्ट थी जिसने इलेक्टोरल बाँड्स रद्द किया और जनता को पता चल सका। और अब इस पर मोदी जी इतना झूठ क्यों बोल रहे है आपसे तो अभी तक ये भी नहीं हुआ की एक जाँच कमिटी ही बना दी जाए जिससे जाना जा सके कि 1.5 करोड़ कमाने वाली कंपनी भाजपा को 150 करोड़ रुपये कैसे चुनावी चंदा दे सकती है?अदानी ने एक गरीब किसान को बेवकूफ बना कर कैसे आपको चन्दा दिया बीफ कंपनी से आपने कैसे चन्दा ले लिया इनपर भी तो दो शब्द बोलने चाहिए थे खैर आपकी इस पर क्या राय है हमे कमेन्ट कर जरूर बताएँ