Ram Mandir: Bhagwan Shree Ram से बड़े Modi Cutout, प्राण प्रतिष्ठा किन प्रभु की हो रही !
Ram Mandir: दोस्तों राहुल गांधी सहित विपक्ष के कई नेताओ ने और देश के शंकरआचार्यों ने जब ये आरोप लगाया की 22 जनवरी का कार्यक्रम भगवान राम (Bhagwan Shree Ram) का नहीं बल्कि मोदी जी का ईवेंट नजर आता है तो इसी के विरोध में बीजेपी नेता ओर गोदी मीडिया ने कहा की भगवान श्री राम का विरोध कर रहे है अब तो ये बात the print india ने भी साफ करदी है की ये तो मोदी कार्यक्रम है
आप ये the print india की तस्वीर देखिए ये (Modi Cutout) अदानी ग्रुप का मीडिया हाउस है इस तस्वीर में आपको साफ दिख गया होगा अब चलो हम भी मान लेते है की ये कार्यक्रम भगवान श्री राम का है तो भगवान श्री राम के साथ ये दूसरा cutout क्या कर रहा है अब आप खुद ही बताये प्राण प्रतिष्ठा भगवान श्री राम की हो रही है या मोदी जी की
Bhagwan Shree Ram से बड़े Modi Cutout
आप ये तस्वीर दुबारा से देखिए ओर ध्यान से देखिए भगवान श्री राम की तस्वीर ढूंढ लीजिए बाकी कौन अलग अलग कपड़ों में नजर आ रहा है सब जानते ही है एक तस्वीर में तो 4 खंभों में से 3 पर तो मोदी जी ही छाए हुए है और भी अलग अलग ड्रेस के cutout अब भला इसे मोदी ईवेंट न कहे तो ओर क्या कहे दोस्तों ये पहली बार नहीं कर रही बीजेपी बल्कि इससे पहले भी एक बार मोदी जी को भगवान राम से बड़ा दिखाया गया है
अब आप खुद ही बताइए भगवान राम से बड़ा cutout मोदी जी का कैसे लग सकता है और वो भी भगवान राम से पहले मोदी जी को खड़ा कर दिया मानो ये तस्वीर जैसे की कहना चाह रही हो की भई भगवान राम से बड़े मोदी जी है और मोदी जी श्री राम से पहले रहेंगे अब ऐसे में सवाल तो उठना लाजमी है क्यों न पूछा जाए बीजेपी का ईवेंट है पीएम मोदी का ईवेंट है या भगवान श्री राम का कार्यक्रम
लोगों ने प्रतिक्रिया दी
इसी पर लोगों ने प्रतिक्रिया दी है कुमार ansul लिखते है कभी कभी तस्वीरें ना बोलते हुए भी सब कुछ बोल देती है वही शिवानी वर्मा , कहती है अब तक तो यही बताया गया था राम से बड़े कोई नहीं होते 🙏 पता नहीं क्या-क्या देखना पड़ेगा !! श्री.गणेश लिकते है Vote ke liye kuch bhi karega,
हालांकि तस्वीर वायरल होने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया था ,, आलोचना होने के बाद मोदी के cutout वहाँ से हटा दिए गए है।
प्राण प्रतिष्ठा किन प्रभु की हो रही !
दोस्तों ये कोई बीजेपी की रैली नहीं जो ऐसे cutout लगाए जा रहे है क्या कोई जवाब दे पाएगा भगवान राम से ज्यादा मोदी जी के cutout क्यों लगाएँ गए ओर भगवान राम जी से बड़ा मोदी जी को क्यों दिखया गया है क्या ये भगवान श्री राम का अपमान नहीं है गोदी मीडिया ब्रेकिंग न्यूज चला रहा है की PM मोदी 3 रात चौकी पर सिर्फ कंबल बिछाकर सोएंगे गोदी मीडिया बस मोदी प्रचार ही कर सकता है ये नहीं दिखाएगा की देश में ऐसे लोग भी है जो भरी ठंड में footpath पर सोते है अपनी रात गुजारते है खेर , गोदी मीडिया को न तो गरीबी देखती है न बेरोजगारी असल मुद्दे तो देखते ही नहीं बस मोदी प्रचार में व्यस्त है ये आप मोदी जी की इस तस्वीर पर क्या सोचते है हमे कमेन्ट कर जरूर बताएँ