राज्यदिल्ली

Delhi Trade Fair 2023 का हुआ आगाज, जानिए किस हॉल में क्या खरीदने का मिलेगा मौका

Delhi Trade Fair 2023: प्रगति मैदान में 42वे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का आगाज हो चुका है ऐसे में अगर आप भी ट्रेड फेयर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो वहां जाने से पहले एक बार जरुर जान लें किस हॉल में क्या खरीदने का मिलेगा मौका कितने की होगी टिकट और कहां से होगी एंट्री

दोस्तों 14 से 18 नवंबर तक bussiness day है यानि इन 4 दिनों में मेले में सिर्फ व्यापारियों को ही प्रवेश मिलेगा. जनता के लिए मेला 19 नवंबर से 27 नवंबर तक खुला रहेगा. सुबह 10:00 से शाम 5:30 तक मेले में प्रवेश करने का समय होगा 5:30 बजे के बाद मेले में किसी भी दर्शक को प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी. दिल्ली मेट्रो के 55 स्टेशनों से मेले का टिकट खरीद सकते हैं. प्रगति मैदान में मेले के टिकटों की बिक्री नहीं की जाएगी.

दिल्ली मेट्रो के 55 स्टेशनों से ले सकेंगे टिकट

डीएमआरसी के 55 मेट्रो स्टेशनों पर ट्रेड फेयर टिकट बिक्री की सुविधा मिलेगी आईटीपीओ ने सुनिश्चित किया है कि हर कॉरिडोर के मेट्रो स्टेशन पर टिकट की बिक्री हो ताकि लोग आसानी से टिकट खरीद सकें। जिन मेट्रो स्टेशनों पर टिकटें बेची जाएंगी उनमें न्यू बस अड्डा, दिलशाद गार्डन, शाहदरा, इंद्रलोक, नेताजी सुभाष प्लेस, रोहिणी वेस्ट, रिठाला, नोएडा सिटी सेंटर, मंडी हाउस, कश्मीरी गेट और बाराखंभा स्टेशन आदि शामिल हैं। मेट्रो स्टेशनों पर टिकट ग्राहक सेवा या विशेष टिकट काउंटरों से केवल सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बेचे जाएंगे. टिकट सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। यह स्टेशन प्रगति मैदान के सबसे नजदीक है। लोगों के लिए सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन मंडी हाउस इंद्रप्रस्थ बस स्टैंड और मेट्रो स्टेशन से फ्री शटल सर्विस चलेगी। यह सुविधा निशुल्क मिलेगी

इस बार प्रगति मैदान में यह मेला हॉल नंबर एक से लेकर हॉल नंबर 14 तक लगाया जा रहा है जबकि पिछले साल हॉल नंबर एक छह और 14 तैयार नहीं थे जो इस बार तैयार हुए हैं. मेले का आयोजन करने वाले इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन के उप महाप्रबंधक कृष्ण कुमार ने बताया कि इस बार मेले में काफी जगह बढ़ गई है. इस बार कुल एक लाख तीन हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में मेले का आयोजन किया जा रहा है.

मेले में आने वाले दर्शकों के लिए असुविधा से बचने के लिए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करके लोगों को सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की सलाह दी है. मेले में सिर्फ चुनिंदा वाहनों को ही पार्किंग की सुविधा दी जाएगी. पार्किंग की सुविधा वाले वाहनों को गेट नंबर एक से प्रवेश मिलेगा एवं सभी माल वाहक वाहनों का प्रवेश भी भैरों मार्ग स्थित गेट नंबर एक से ही होगा

ट्रेड फेयर के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि मेला घूमने आने वाले लोगों के मनोरंजन की भरपूर व्यवस्था की गई है। लगभग रोजाना ही प्रगति मैदान के एम्फी थियेटर में कोई न कोई कल्चरल प्रोग्राम होगा। एम्फी थियेटर-2 में कुल 14 प्रोग्राम होंगे और 28 से अधिक कलाकार कार्यक्रम पेश करेंगे। म्यूजिकल फाउंटेन एम्फी थियेटर में भी इतने ही प्रोग्राम की लिस्ट आईटीपीओ ने तैयार की है।

किस हॉल में किस चीज की खरीदारी का मिलेगा मौका

हॉल नंबर-1 : इस हॉल में दिल्ली, जम्मू एंड कश्मीर, झारखंड और महाराष्ट्र के पेवेलियन बनाए गए हैं. इस हॉल में इन चारों राज्यों से जुड़े उत्पाद लोगों को खरीदने का मौका मिलेगा. यह चारों राज्य इस बार के व्यापार मेले में फोकस राज्य हैं


हॉल नंबर-2 : ग्राउंड फ्लोर पर स्थित हॉल नंबर 2 में बिहार और उत्तर प्रदेश राज्य के पवेलियन बनाए गए हैं. इसके अलावा इसी हाल में कोल इंडिया एवं मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंस का भी पवेलियन होगा, जिसमें लोग इन दोनों मंत्रालय से जुड़ी जानकारी और उत्तर प्रदेश एवं बिहार से संबंधित उत्पाद खरीद सकेंगे. हॉल नंबर 2 के फर्स्ट फ्लोर पर आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, ओडिशा, त्रिपुरा एवं पश्चिम बंगाल के पवेलियन बनाए गए हैं. दर्शक इन पवेलियन का भी भ्रमण कर सकते हैं और इन राज्यों से जुड़े उत्पाद खरीद सकते हैं.

हॉल नंबर 3 : इस हाल में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग का स्टॉल लगाया गया है जिससे लोग खादी के कपड़े खरीद सकते हैं. हॉल नंबर तीन के ही फर्स्ट फ्लोर पर, अंडमान एवं निकोबार, असम, गोवा ,लद्दाख, नागालैंड, राजस्थान, तमिलनाडु और तेलंगाना राज्यों के पवेलियन बनाए गए हैं

हॉल नंबर- 4: इसके ग्राउंड फ्लोर पर सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय और मेले में भागीदारी करने वाले अफगानिस्तान, बांग्लादेश, मिस्र, ईरान, किर्गिस्तान, नेपाल, ओमान, थाईलैंड, ट्यूनीशिया, तुर्कीए, वियतनाम और संयुक्त अरब अमीरात देश के प्रदर्शनीकारों के स्टाल लगाए गए हैं. हॉल नंबर- 4 के फर्स्ट फ्लोर पर गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और पंजाब राज्यों के पवेलियन बनाए गए हैं

हॉल नंबर-5: हॉल नंबर पांच में फर्स्ट फ्लोर पर केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों कमोडिटी बोर्ड और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से संबंधित स्टाल लगाए गए हैं. हॉल नंबर पांच के ही फर्स्ट फ्लोर पर केरल हरियाणा व उत्तराखंड राज्य के पवेलियन बनाए गए हैं.


हॉल नंबर-6: इसमें हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट गुजरात स्टेट हैंडलूम कॉरपोरेशन राष्ट्रीय जूट बोर्ड एवं द कश्मीर चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के स्टॉल लगाए गए हैं.


हॉल नंबर 7 :
हॉल नंबर 7 के एबी और सी क्षेत्र में पंचायती राज मंत्रालय एवं राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान की ओर से महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों के लिए सरस आजीविका मेला लगाया गया है. हॉल 7 के ही डी और ई क्षेत्र में विभिन्न तरह के उत्पादों के स्टाल लगाए गए हैं. एफ, जी और एच क्षेत्र में फूड एवं बिवरेजेज से संबंधित स्टार्टअप के स्टॉल लगाए गए हैं.


हॉल नंबर 8, 9 एवं 10 : इन तीनों हॉल में फूड एवं बिवरेजेज और मसालों से संबंधित स्टॉल लगाए गए हैं.

हॉल नंबर-11 एवं 12: हॉल नंबर 11 में कंज्यूमर ड्यूरेबल कॉस्मेटिक इलेक्ट्रिकल्स इलेक्ट्रॉनिक, फुटवियर, होम अप्लायंसेज, ज्वेलरी, किचन इक्विपमेंट, न्यूट्रास्यूटिकल और विभिन्न प्रकार की घड़ियों से संबंधित उत्पादों के स्टाल लगाए गए हैं. इसी तरह हॉल नंबर 12 में भी ब्यूटी प्रोडक्ट्स कॉस्मेटिक ,ज्वेलरी और घड़ियों के स्टाल लगाए गए हैं. हॉल नंबर 12 ए में कपड़े, गिफ्ट, एजुकेशन आइटम, हैंडीक्राफ्ट, होम फर्निशिंग और टेक्सटाइल संबंधी स्टाल लगाए गए हैं

हॉल नंबर 14 : इसमें कोयर बोर्ड सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय बिजली मंत्रालय इस्पात मंत्रालय नेशनल स्मॉल इंडस्टरीज कॉरपोरेशन सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड माइनिंग कॉरपोरेशन सहित अन्य उत्पादों के स्टाल लगाए गए हैं.

trade Fair कैसे जाएं?

प्रगति मैदान तक पहुंचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का लाभ उठाएं. दिल्ली मेट्रो से आने वाले लोग सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर उतर सकते हैं और गेट नंबर 10 के माध्यम से आईटीपीओ में प्रवेश ले सकते हैं या गेट 6 और 4 के माध्यम से प्रवेश के लिए शटल सेवा का प्रयोग कर सकते हैं. लोग मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर भी उतर सकते हैं और पैदल चल सकते हैं. दिल्ली या एनसीआर से यात्रा करने के लिए डीटीसी बसों का उपयोग करने वाले लोग मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर निर्दिष्ट बस स्टॉप पर उतर सकते हैं.

किस गेट से मिलेगी trade Fair में एंट्री

गेट नंबर 5-ए, 5- बी, 7, 8 और 9 से प्रवेश नहीं होगा. मेले में आने के लिए entry gate नंबर 1, 4, 6 और 10 से होगी. प्रदर्शकों के लिए प्रवेश गेट नंबर 1, 4, 5 बी और 10 से होगा. मीडिया कर्मियों के लिए प्रवेश गेट नंबर 5- बी से होगा. आईटीपीओ अधिकारियों के लिए प्रवेश गेट नंबर 9 और 1 से होगा. मेले में सभी दिन शाम 05:30 बजे के बाद कोई प्रवेश नहीं होगा.

कितनी होगी टिकट की कीमत?

बिजनेस डे में यानि 14 से 18 नवंबर तक एक एडल्ट के लिए टिकट की कीमत 500 रुपये और बच्चे के लिए 150 रुपये है। जबकि सामान्य दिनों में यानि 19 नवंबर से 27 नवंबर तक एक एडल्ट की टिकट के लिए 80 रुपये और बच्चों के लिए 40 रुपये खर्च करने होंगे। वीकेंड या छुट्टी के दिन एडल्ट की टिकट 150 रुपये और बच्चे की टिकट 60 रुपये में मिलेगी।

कैसे खरीदें ऑनलाइन टिकट ?

भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले के लिए ऑनलाइन टिकट आप पेटीएम इनसाइडर वेबसाइट पर या पेटीएम इनसाइडर ऐप से खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप Insider.in, या domesticbooking.indiatradefair.com से भी टिकट खरीद सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप ट्रेड फेयर के आधिकारिक वेबसाइट indiatradefair.com पर विजिट कर सकते हैं।

अगर आप trade fair से जुड़ी कोई अन्य जानकारी जानना चाहते है तो आप हमे कमेन्ट कर जान सकते है और बाकी updates के लिए देखते रहिए जनता की आवाज

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button