क्या है गैस सिलेंडर पर लिखा ये खास कोड, जानिए क्या गैस सिलेंडर की भी होती है Expiry डेट
दोस्तों दवा और खाने के सामान की एक्सपायरी डेट के बारे में आपको पता होगा लेकिन क्या घर में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी गैस सिलिंडर की एक्सपायरी डेट के बारे में कभी सोचा है? एक्सपायरी डेट तो होती है. लेकिन जैसे आमतौर पर आपको या हमें पता है, वैसी नहीं. इंटरनेट की दुनिया में रील्स और शॉर्ट्स में जो “ज्ञान” फैला हुआ है, उसे गैस सिलिंडर का सच बताया जाता है. लेकिन रील्स और शॉर्ट्स भी छोटे होते हैं, तो स्टोरी में पूरी कहानी समझाना थोड़ा मुश्किल होता है|
दोस्तों सोशल मीडिया पर आपको ऐसे कई सारे वीडियो मिल जाएंगे जिसमें एलपीजी गैस सिलिंडर की एक्सपायरी डेट के बारे में आगाह किया जाता है. बोला जाता है कि चैक करके लो. कहीं फट गया तो बहुत बड़ा नुकसान हो जाएगा. इनके मुताबिक सिलिंडर पर लिखे अंक बहुत कुछ बताते हैं. जैसे A25 या B24.
कई लोगों को नहीं होती है इसकी जानकारी
भारत में बड़े पैमाने पर एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल होता है. इसके बावजूद ज्यादातर लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि आखिर एलपीजी सिलेंडर पर डेट या नंबर कहाँ लिखी होती है उसका क्या मतलब है तो चलिए आज हम आपको इस बात की जानकारी देते हैं.
दोस्तों आपने देखा होगा कि एलपीजी सिलेंडर पर ऊपर की ओर जो तीन पट्टियां होती हैं, उनपर बड़े-बड़े अक्षरों में एक कोड़ लिखा होता है. असल में यही सिलेंडर की एक्सपायरी डेट होती है. ये कोड़ A-24, B-25, C-26 या D-27 होते हैं. दरअसल, इस कोड में ABCD अक्षर महीने को दर्शाते हैं और उसके पीछे लिखे नंबर्स साल की जानकारी देते हैं. आइए अब समझते हैं कि ये कोड़ कैसे सिलेंडर की एक्सपायरी बताते हैं. दोस्तों इसे टेस्ट ड्यू डेट भी कहते हैं.
दोस्तों अब हम आपको ABCD का मतलब बताते है,,दरअसल ABCD में हर अक्षर को तीन-तीन महीनों के समूह में बांटा गया है,,
A का मतलब है– जनवरी, फरवरी और मार्च
B का मतलब है– अप्रैल, मई और जून
C का मतलब– जुलाई, अगस्त, सितंबर
D का मतलब – अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर है.
दोस्तों अब हम आपको एक example से समझाते है,, यहां A मतलब पहली तिमाही और D मतलब आखिरी तिमाही. अंकों का मतलब साल से है. थोड़ा और आसान भाषा में कहें तो जैसे सिलेंडर पर B-25 लिखा है तो 2025 के दूसरे तिमाही में ये सिलेंडर एक्सपायर हो जाएगा,,अब इसी बात में “इसको मत लेना. आपका सिलेंडर एक्सपायर होने पर ब्लास्ट हो जाएगा |
इंडियन ऑइल की वेबसाइट पर मिली जानकारी
दोस्तों हमने इंडियन ऑइल की वेबसाइट चेक की है,,यहां बाकायदा बोल्ड लेटर्स में लिखा हुआ है कि इसकी कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती है. होती है तो सिर्फ ‘Test Due Date’. वेबसाइट पर पूरे विस्तार से सिलिंडर को जांचने और परखने की प्रक्रिया के बारे में बताया है. इसके मुताबिक साल 2000 के बाद बने हर सिलिंडर की हर दस साल के बाद टेस्टिंग और पेंटिंग की जाती है. इसके अलावा हर पांच साल में भी इनको चैक भी किया जाता है.
असल में दोस्तों सिलेंडर पर लिखी उसकी एक्सपायरी डेट ही उसकी टेस्टिंग डेट होती है. इस तारीख के बाद सिलेंडर को फिर से टेस्टिंग के लिए भेजा जाता है और देखा जाता है कि वह अभी और इस्तेमाल किया जा सकता है या नहीं,,वैसे ये भी जान लीजिए कि अगर कोई कनेक्शन इस्तेमाल में नहीं है. महीनों से बंद पड़ा है तो उसको भी बिना चैक किए रिफिल नहीं किया जाता है. इसलिए आराम से इस्तेमाल कीजिए. हां अगर कुछ दिक्कत लगे तो अपने से कुछ करने के बजाय पूरी सावधानी रखते हुए सीधे संबंधित एजेंसी को फोन मिलाइए |