Jaisalmer Desert Festival: इस साल राजस्थान के जैसलमेर में डेजर्ट फेस्टिवल आयोजित होने जा रहा है. ये आयोजन हर साल फरवरी के महीने में जैसलमेर के थार रेगिस्तान में होता है. इस साल यह फेस्टिवल 3 फरवरी से 5 फरवरी तक आयोजित होगा. अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल आपके लिए परफेक्ट जगह है. Jaisalmer Desert Festival इस महोत्सव का आयोजन राजस्थान टूरिज्म डिपार्टमेंट द्वारा किया जाता है. यह हिंदू महीने माघ में पूर्णिमा के 3 दिन पहले से शुरू होता है. इस फेस्टिवल की खासियत ये है कि यहां खाने-पीने से लेकर आपको मौज-मस्ती तक सबकुछ करने का मौका मिलता है. Jaisalmer Desert Festival
जानकारी के अनुसार, हर साल की तरह इस साल भी जैसलमेर के इस डेजर्ट महोत्सव के रंगारंग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दुनिया भर से कई टूरिस्ट्स आते हैं. आइये जानते हैं इस टूर के बारे में सबकुछ…
आयोजित होगी मिसेज जैसलमेर प्रतियोगिता
असल में डेजर्ट फेस्टिवल की शुरूआत 2 फरवरी को पोखरण में होगी, जिसमें कई मनोरंजन कार्यक्रम व संगीत के विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे. मुख्य कार्यक्रम 3 से 5 फरवरी तक जैसलमेर के विभिन्न वेन्यु पर आयोजित होंगे. मरू महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग ने अभी से ही तैयारियां प्रारम्भ कर दी है. Jaisalmer Desert Festival
जिला कलक्टर टीना डाबी द्वारा नवाचार के रूप में पहली बार मरू महोत्सव के आयोजन से एक माह पूर्व ही महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पेश करने वाले सेलिब्रिटी को भी अंतिम रूप दे दिया गया है. मरू महोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रमों का पोस्टर भी जारी कर दिया गया है. मरु महोत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही पहली बार विवाहित महिलाओं के लिए इस वर्ष मिसेज जैसलमेर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.
Jaisalmer Desert Festival होंगे कई तरह के कार्यक्रम
जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि मरू महोत्सव का आगाज 3 फरवरी 2023 को लक्ष्मीनाथ जी के मन्दिर में आरती के साथ ही, सोनार दुर्ग से शोभा यात्रा से किया जायेगा. इस दिन यह शोभा यात्रा दुर्ग से रवाना होकर मुख्य बाजार से होती हुई शहीद पूनम सिंह स्टेडियम पहुंचेगी. पहले दिवस मिस्टर डेजर्ट एवं मिस मूमल प्रतियोगिता के साथ ही लोक कलाकारों की प्रस्तुति, मूमल-महिन्द्रा झांकी, मूंछ एवं साफा बांधों प्रतियोगिता आयोजित होगी. Jaisalmer Desert Festival
यहां आर्ट हैरिटेज एवं फोटोग्राफी की प्रदर्शनी भी लगेगी. पहले दिन शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में सांस्कृतिक सांझ में सेलिब्रिटी सलीम-सुलेमान द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जायेगा. मरू महोत्सव के दूसरे दिवस 4 फरवरी को योग एवं संगीत से शुरूआत होगी. इसके बाद डेडानसर मैदान में सीमा सुरक्षा बल द्वारा सबसे आकर्षक ‘‘केमल टैटू शो‘ का आयोजन किया जायेगा और 8 वें अजूबे माउण्टेन बैंड की स्वर लहरियों पर यह शो होगा. Jaisalmer Desert Festival
क्या है जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल? (What Is Jaisalmer Desert Festival)
डेजर्ट फेस्टिवल जैसलमेर में आयोजित किया जाने वाला एक बहुत ही मशहूर महोत्सव है. यह उत्सव जैसलमेर शहर से लगभग 42 किलोमीटर दूर स्थित सैम ड्यून्स में होता है. फरवरी माह में आयोजित होने वाले इस महोत्सव में विभिन्न प्रकार की चीजें मौजूद होती हैं. बता दें, Jaisalmer Desert Festival यह तीन दिवसीय फेस्टिवल होता है. दुनियाभर के पर्यटक इस प्रसिद्ध फेस्टिवल का आनंद लेने के लिए पहुंचते हैं
Desert Festival में इस बार क्या रहेगा खास? (What Special Things In Desert Festival This Year)
फरवरी 3 लेकर 5 तक चलने वाले इस फेस्टिवल में लंबी मूंछ, मिस्टर डेजर्ट, पगड़ी बांध, ऊंट दौड़ और फायर डांस जैसी प्रतियोगिताएं रहेंगी. केवल भारत ही नहीं देश-विदेश के आर्टिस्ट इस फेस्टिवल में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. Jaisalmer Desert Festival आप इस बार सजे संवरे ऊंटों द्वारा किए जाने वाले करतब एक्सपीरियंस कर सकेंगे. वहीं जिन लोगों को एडवेंचर पसंद है, तो कैमल सफारी, मोटर पैराग्लाइडिंग, हेलीकाप्टर की सवारी जैसी ढेरों एक्टिविटीज का लुत्फ ले सकते हैं. साथ ही आप पोलो खेलने से लेकर डेजर्ट सफारी का भी आनंद उठा सकते हैं.
ऐसे करें जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल की तैयारी
जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल में जाने के लिए आप पहले से ही टिकट की बुकिंग करा लें. इसके साथ ही पैकिंग में कुछ ऊनी कपड़े भी रखें. Jaisalmer Desert Festival आप हवाई यात्रा यानी जैसलमेर से नजदीकी एयरपोर्ट जोधपुर से कर सक सकते हैं. वहीं ट्रेन यात्रा के लिए दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों से डायरेक्ट जैसलमेर के लिए ट्रेनें चलती हैं.
जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल से जुड़ी रोचक बातें
जैसलमेर भारत में रेत का समंदर है पर यहां कई ऐसे किले हैं जहां इतिहास की बेहतरीन झलक देखने को मिलती है. जैसलमेर फेस्टिवल को आयोजित करने का सबसे बड़ा उद्देश्य देश ही नहीं विदेशी टूरिस्ट को अट्रैक्ट करना है. Jaisalmer Desert Festival विदेशी यात्री बड़ी संख्या में इस इवेंट का हिस्सा बनने के लिए भारत आते हैं. इवेंट में मिस्टर एंड मिसिस डेजर्ट, मूछों का कंपटीशन, पगड़ी बांध, कैमल रेस और फायर डांस जैसे एक्टिविटी को आयोजित किया जाता है. एडवेंचर के जरिए एंजॉयमेंट के लिए ये इवेंट एक बेस्ट प्लेस है.
आप यहां राजस्थानी डांस और देसी फूड का लुत्फ आप इस फेस्टिवल में उठा सकते हैं. अगर आपको एक ही जगह पूरे राजस्थान को देखना है तो आपको जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल में जरूर शामिल होना चाहिए. Jaisalmer Desert Festival
यहां अगर ऊंट की सवारी न की जाए तो पूरी ट्रिप अधूरी मानी जाएगी. वैसे यहां मोटर पैराग्लाइडिंग, हेलीकॉप्टर राइड जैसे दूसरे एडवेंचर एक्टिविटीज को भी आप कर सकते हैं. Jaisalmer Desert Festival
राजस्थान के जैसलमेर से करीब 42 किलोमीटर दूर सैम रेत टिब्बा में इस फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है. माना जाता है कि इसका इतिहास भगवान कृष्ण और पांडव पुत्र अर्जुन से जुड़ा हुआ है. कृष्ण जी की घोषणा के अनुसार राजा रावल जेसवाल ने जैसलमेर में अपना किला स्थापित किया. इसका इतिहास 1196 से माना जाता है. Jaisalmer Desert Festival
जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल में क्या है खास
वैसे तो राजस्थान और राजस्थान की हर एक बात बहुत खास और निराली है। Jaisalmer Desert Festival मगर यहां की रेतीली धरती और दिल से स्वागत करते हुए लोगों की बात ही कुछ और है। इस तीन दिवसीय उत्सव में आप शहर भर में इसी तरह का शानदार लम्हों का अनुभव करेंगे। आप जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल में शिकरत करके बहुत सारी एक्टिविटीज का भी आनंद उठा सकते हैं। Jaisalmer Desert Festival तथा अपने दोस्तों और परिवार के साथ बहुत अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं।
जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल में क्या करें
एस्ट्रो टूरिज्म
कंटेम्पररी म्यूजिक पेश करते बेहतरीन आर्टिस्ट्स
बॉर्डर टूरिज्म
फोटोग्राफी एग्जीबिशन
आर्ट कैंप
हस्तशिल्प बाजार
डाइन विद जैसलमेर
इंस्ट्रूमेंटल योग एंड म्यूजिक
इंडियन एयर फोर्स का खास एयर वॉरियर ड्रिल शो
जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल में कौन कलाकार आएंगे
इस साल ये जानी मानी हस्तियां जैसलमेर डेजर्ट महोत्सव का हिस्सा बनेंगी और अपनी कला से लोगों का मन मोह लेंगी।
सलीम – सुलेमान
अंकित तिवारी
सलमान अली
षणमुखा प्रिया
अतरंगी प्रोजेक्ट
रघु दीक्षित प्रोजेक्ट
जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल 2023 से जुड़ी अन्य जानकारी हासिल करने के लिए, एक बार उत्सव की ऑफिशियल वेबसाइट www.desertfestivaljaisalmer.com देख सकते हैं।
इसके अलावा केमल डेकोरेशन, शान-ए-मरूधरा, एयर वॉरियर ड्रिल, पणिहारी मटका रेस, Jaisalmer Desert Festival कैमल पोलो मैच के साथ ही कब्बडी, रस्साकसी की प्रतियोगिताएं होगी. इसी दिन खुहड़ी में सेलिब्रिटी रघु दिक्षित व अतरंगी प्रोजेक्ट द्वारा बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे.
होंगी खेल प्रतियोगिताएं भी
मरू महोत्सव के तीसरे एवं अंतिम दिवस 5 फरवरी को लानेला में घुडदौड के अलावा कुलधरा एवं खाभा में लोक संस्कृति एवं पिकोक साइटिंग के कार्यक्रम होंगे. इसके साथ ही शाम को लहरदार रेतीले धोरों पर ऊंट दौड, कैमल डांस, Jaisalmer Desert Festival हॉर्स डांस का आयोजन होगा. वहीं सम के रेतीले धोरों पर सेलिब्रिटी नाईट के तहत अंकित तिवारी, सन्मुख प्रिया व इंडियन आइडल फेम सलमान अली द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे. इन कार्यक्रमों का समापन भव्य आतिशबाजी के साथ होगा.