Women’s U19 World Cup 2023: भारतीय महिला अंडर19 टीम ने इतिहास रच दिया है. भारत ने इंग्लैंड को हराकर पहली बार वर्ल्ड कप जीता है. सीनियर महिला टीम तीन बार फाइनल में पहुंची जरूर लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत पायी थी. अंडर19 महिला टीम ने यह जो वर्ल्ड कप जीता है, यह पहला संस्करण है. शेफाली वर्मा के अनुभव का फायदा पूरी टीम को मिला और देश की बेटियों ने यह कमाल कर दिखाया. भारत ने यह मुकाबला एकतरफा जीता है. BCCI के सचिव जय शाह ने 5 करोड़ के इनाम की घोषणा की है.
Women’s U19 World Cup 2023 गेंदबाजों ने किया कमाल
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों ने दबाव में रखा. एक रन के स्कोर पर इंग्लैंड को पहला झटका लगा. भारत की ओर से तितस साधू, अर्चना देवी और पार्शवी चोपड़ा ने दो-दो विकेट चटकाये. मन्नत कश्यप, शेफाली वर्मा और सोनम यादव को एक-एक सफलता मिली. इंग्लैंड की टीम इस पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहते हुई फाइनल में पहुंची थी. Women’s U19 World Cup 2023
पहले ही ओवर में इंग्लैंड को लगा झटका
भारत के लिए तितस साधु सबसे सफल गेंदबाज रहीं. Women’s U19 World Cup 2023 उन्होंने चार ओवर में छह रन देकर दो विकेट चटकाये. अर्चना देवी ने तीन ओवर में 17 रन देकर दो और पार्श्वी चोपड़ा ने चार ओवर में 13 रन देकर दो विकेट झटके. टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करने के बाद तितस ने पहले ओवर में ही इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज लिबर्टी हीप को आउट कर भारत को शानदार शुरुआत दिलायी. हीप खाता खोले बगैर तितस को आसान कैच देकर वापस लौट गयी.
भारत को 69 रन का मिला था लक्ष्य
69 रन के छोटे से स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शुरू में आक्रामक तेवर दिखाये.Women’s U19 World Cup 2023लेकिन जब 15 रन शेफाली वर्मा आउट हो गयी तो बल्लेबाजों ने थोड़ा संभलकर खेलने का फैसला किया. भारत को लक्ष्य तक पहुंचने में 14 ओवर का समय लग गया. शौम्या तिवारी ने 37 गेंद पर 24 रनों की नाबाद पारी खेली. गोंगाडी तृशा ने भी 29 गेंद पर 24 रन बनाये. भारत ने आसानी से यह फाइनल मुकाबला जीत लिया.
भारत की पारी का हाल
69 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम को शैफाली वर्मा (15) और श्वेता सेहरावत (5) ने तेज शुरुआत दिलाई। बेकर ने वर्मा को मिड ऑन पर स्टोनहाउस के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पहला झटका दिया। इसके बाद श्वेता सेहरावत स्क्रीवंस की गेंद पर खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठीं। Women’s U19 World Cup 2023 शॉर्ट फाइन लेग पर बेकर ने सेहरावत का आसान कैच लपका।
यहां से सौम्या तिवारी (24*) और गोनगाडी त्रिशा (24) ने तीसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी करके भारत को जीत के करीब पहुंचाया। Women’s U19 World Cup 2023 स्टोनहाउस ने त्रिशा को बोल्ड करके भारत को तीसरा झटका दिया। तिवारी ने विजयी रन जमाकर भारत को चैंपियन बनाया। इंग्लैंड की तरफ से हनाह बेकर, ग्रेस स्क्रीवंस और एलेक्सा स्टोनहाउस को एक-एक विकेट मिला।
भारतीय गेंदबाजों का बोलबाला
भारतीय कप्तान शैफाली वर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसे उसके गेंदबाजों ने एकदम सटीक ठहराया। तितस साधू ने लिबर्टी हीप को खाता भी नहीं खोलने दिया और अपनी गेंद पर उनका आसान कैच लपका। Women’s U19 World Cup 2023 इसके बाद अर्चना देवी ने चौथे ओवर में नियाम हौलेंड (10) व ग्रेस स्क्रीवंस (4) को अपना शिकार बनाया। साधू ने अपने स्पेल के आखिरी ओवर में सीरेन स्मेल (3) को बोल्ड करके इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। इंग्लैंड ने 22 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। Women’s U19 World Cup 2023
भारतीय गेंदबाजों ने अपना दबदबा कायम रखा और इंग्लैंड को उबरने का कोई मौका नहीं दिया। पार्शवी चोपड़ा ने कारिस पावले (2) को एलबीडब्ल्यू आउट करके इंग्लैंड को पांचवां झटका दिया। चोपड़ा की गेंद पर अर्चना देवी ने शॉर्ट कवर्स में हैरतअंगेज कैच पकड़कर रेयाना मैक्डोनाल्ड गे की पारी का अंत किया। Women’s U19 World Cup 2023देखते ही देखते इंग्लैंड की पूरी टीम केवल 68 रन पर सिमट गई। भारत की तरफ से तितस साधू, अर्चना देवी और पार्शवी चोपड़ा ने दो-दो विकेट लिए। मन्नत कश्यप, शैफाली वर्मा और सोनम यादव के खाते में एक-एक सफलता आई।
खराब शुरुआत से उबरा भारत
शेफाली वर्मा, ऋचा घोष और श्वेता सेहरावत जैसी स्टार खिलाड़ियों से भरी टीम इंडिया के लिए 69 रन का लक्ष्य बहुत आसान था, Women’s U19 World Cup 2023 लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की। Women’s U19 World Cup 2023 भारतीय पारी के तीसरे ओवर में कप्तान शेफाली 15 रन बनाकर आउट हो गईं। अगले ही ओवर में श्वेता सेहरावत भी पांच रन बनाकर आउट हो गईं। Women’s U19 World Cup 2023 20 रन के अंदर भारत ने अपने दो सबसे अहम बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। श्वेता इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं, जबकि शेफाली तीसरे स्थान पर हैं।
दो विकेट जल्दी गिरने के बाद भारतीय टीम दबाव में आ गई थी, लेकिन सौम्या तिवारी और गोंगडी त्रिशा की जोड़ी ने बेहतरीन साझेदारी की। Women’s U19 World Cup 2023 इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की। हालांकि, गोंगडी त्रिशा भारत की जीत से ठीक पहले आउट हो गईं। उन्होंने 29 गेंद में 24 रन बनाए। अंत मे सौम्या तिवारी ने मैच खत्म किया। उन्होंने 37 गेंद में नाबाद 24 रन बनाए। Women’s U19 World Cup 2023 इंग्लैंड के लिए हेना बेकर, ग्रेस स्क्रीवेंस और एलेक्सा स्टोनहाउस ने एक-एक विकेट लिया।
शेफाली ने दी तूफानी शुरुआत, पहली गेंद पर जड़ा चौका
बेहद छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को कप्तान शेफाली वर्मा ने पहली ही गेंद पर चौका उड़ाते हुए तूफानी अंदाज में शुरुआत दी, लेकिन इसके बाद वह और उनकी पार्टनर श्वेता सहरावत 20 रनों के स्कोर पर आउट हो गईं। Women’s U19 World Cup 2023 शेफाली ने 11 गेंदों में एक चौका और एक छक्का जड़ा तो श्वेता ने 6 गेंदों में एक चौका की मदद से 5 रन ठोके, लेकिन लक्ष्य छोटा होने की वजह से एक यह अच्छी शुरुआत हो गई।
तृषा और सौम्या तिवारी ने बना दिया चैंपियन
इसके बाद अपनी शानदार फील्डिंग से चौंकाने वाली सौम्या तिवारी और तृषा ने अपनी लाजवाब बैटिंग से इंग्लैंड के छक्के छुड़ा दिए। तृषा ने 29 गेंदों में 3 चौके के दम पर 24 रन की पारी खेली, Women’s U19 World Cup 2023 जबकि सौम्या 37 गेंदों में 3 चौके के दम पर 24 रन बनाकर नाबाद लौटीं। इन दोनों ने इंग्लैंड को संभलने का मौका ही नहीं दिया। इस तरह भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया।
भारतीय गेंदबाजों के आगे बेबस अंग्रेज
इससे पहले भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। कप्तान शेफाली के फैसले को उनकी गेंदबाजों ने सही भी साबित किया। Women’s U19 World Cup 2023 खासकर तितस साधू ने अपनी कहर बरपाती गेंदों से इंग्लैंड के हौसले पस्त कर दिए। उन्होंने इंग्लिश टीम को पहला झटका देते हुए लिबर्टी हीप को खाता खोलने से पहले ही कॉट एंड बोल्ड किया, जबकि इसके बाद अर्चना देवी ने निआम हॉलैंड (10) को क्लीन बोल्ड और कप्तान ग्रेस स्क्रिवेंस (4) करते हुए स्कोर 15 रनों पर 3 विकेट कर दिया।
लगी विकेटों की झड़ी, तितस-अर्चना और पार्शवी का खौफ
इसके बाद तो विकेटों की झड़ी लग गई। रियान मैकडॉनल्ड गे (19), एलेक्सा ग्रूव्स (11) और सोफिया स्मेल (11) रन नहीं बनातीं तो इंग्लैंड की हालत और भी खराब होती। Women’s U19 World Cup 2023 भारतीय गेंदबाजों की खौफ का आलम यह था कि पूरी पारी में एक भी छक्का नहीं लगा, जबकि कुल 8 चौके ही लगे। भारत के लिए तितस साधू ने 4 ओवर में सिर्फ 6 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए तो अर्चना देवी ने 3 ओवर में 17 रन देकर 2 और पार्शवी चोपड़ा ने 4 आवेर में 13 रन देकर 2 विकेट झटके।
सौम्या तिवारी की गजब की फील्डिंग
इनके अलावा मन्नत कश्यप, शेफाली और सोनम यादव ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। इस तरह इंग्लैंड की पारी 17.1 ओवरों में सभी विकेट खोकर 68 रनों पर ढेर हो गई। भारतीय टीम की इस दौरान फील्डिंग जबरदस्त रही। Women’s U19 World Cup 2023 सौम्या तिवारी ने जोसी ग्रूव्स को करिश्माई तरीके से रन आउट किया तो रिचा घोष ने सुपरमैन के अंदाज में हना बेकर को स्टंप आउट किया। Women’s U19 World Cup 2023
- शेफाली वर्मा- कप्तान शेफाली वर्मा ने इस पूरे टूर्नामेंट में गेंद और बल्ले से शानदार खेल दिखाया. शेफाली ने 15 साल की उम्र में ही सीनियर टीम के लिए डेब्यू किया था. रोहतक की रहने वाली शेफाली वीरेंद्र सहवाग की तरह खतरनाक बैटिंग करने में माहिर हैं. शेफाली अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया का पार्ट हैं. शेफाली ने लड़कों के साथ प्रैक्टिस करते हुए क्रिकेट खेलना सीखा. Women’s U19 World Cup 2023
- श्वेता सहरावत- दिल्ली की रहने वाली श्वेता सेहरावत इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं. टीम की उप-कप्तान श्वेता ने सात मुकाबलों में 99 की अद्भुत औसत से 297 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे. श्वेता और शेफाली की जोड़ी ने भारत को पूरे टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत दिलाई. श्वेता ने शुरुआती दिनों में अपनी बैटिंग में आक्रामकता लाने के लिए लगभग चार साल तक लड़कों के संग प्रैक्टिस की. Women’s U19 World Cup 2023
- सौम्या तिवारी- फाइनल मुकाबले में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सौम्या तिवारी ने नाबाद 24 रनों की उपयोगी पारी खेली. भोपाल में पैदा हुईं सौम्या टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की बहुत बड़ी फैन हैं. सौम्या विराट कोहली की खूब प्रशंसा करती हैं कि जिसके चलते टीममेट उन्हें ‘अपनी विराट’ कहते हैं. Women’s U19 World Cup 2023
- गोंगाडी त्रिशा- फाइनल मुकाबले में गोंगाडी त्रिशा ने उपयोगी 24 रन बनाए. त्रिशा का जन्म तेलंगाना के बद्राचलम में हुआ था. गोंगाडी त्रिशा के पिता ने अपनी बेटी का क्रिकेट करियर बनाने के लिए जॉब छोड़ दी थी और हैदराबाद शिफ्ट हो गए. त्रिशा राउंड-आर्म एक्शन के साथ लेग-स्पिन गेंदबाजी भी कर सकती हैं.
- ऋचा घोष- विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 16 साल की उम्र में ही सीनियर टीम में अपनी जगह बना ली थी. ऋचा घोष बड़े शॉट्स खेलने में महारत हासिल है. ऋचा के नाम भारत की ओर से वूमेन्स ओडीआई में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है. सिलीगुड़ी की रहने वाली ऋचा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भी कुछ धमाकेदार पारियां खेली थीं.
- हर्षिता बसु- ऋचा घोष की तरह हर्षिता बसु भी एक विकेटकीपर हैं और वह निचले क्रम में आकर तेजी से रन स्कोर करने की क्षमता भी रखती हैं. स्कूप शॉट हर्षिता बसु के पसंदीदा शॉट्स में से एक है. हावड़ा में पैदा हुईं हर्षिता बसु मैदान पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह वह तकनीकी रूप से मजबूत हैं.
- टिटास साधु- फाइनल में दो विकेट चटकाकर टिटास साधु प्लेयर ऑफ द मैच रहीं. टिटास साधु को भारतीय टीम का भविष्य कहा जा रहा. पश्चिम बंगाल से आने वाली टिटास साधु दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की तरह ही गेंद को स्विंग और बाउंस कराने की काबिलियत रखती हैं. साधु के महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन में भी काफी महंगे बिकने की संभावना है.
- मन्नत कश्यप- बाएं हाथ की ऑलराउंडर मन्नत कश्यप का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा. मन्नत कश्यप ने 6 मैचों में 10.33 के एवरेज से 9 विकेट चटकाए. पटियाला में पैदा हुईं मन्नत कश्यप ने बचपन में ज्यादातर क्रिकेट लड़कों के साथ खेली. मन्नत कश्यप की कजिन नूपुर कश्यप भी स्टेट लेवल की प्लेयर हैं.
- अर्चना देवी- भारतीय टीम की जीत में स्पिन गेंदबाजों का अहम रोल रहा. 18 साल की अर्चना देवी ने भी इस दौरान अहम भूमिका निभाई. अर्चना देवी ने सभी सात मैचों में भाग लिया और इस दौरान उन्होंने कुल आठ विकेट हासिल किए. अर्चना की क्रिकेटिंग जर्नी आसान नहीं रही है. अर्चना की मां दूसरे के खेतों में मजदूरी कर चुकी हैं. वहीं अर्चना के भाई और पिता दुनिया छोड़ चुके हैं.
- पार्श्वी चोपड़ा- दाएं हाथ की लेग स्पिनर पार्श्वी चोपड़ा इस टूर्नामेंट भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं. पार्श्वी ने 6 मुकाबले खेलकर सात की औसत से 11 विकेट चटकाए. देखा जाए तो पूरे टूर्नामेंट में पार्श्वी से ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया की मैगी क्लार्क ने चटकाए. पार्श्वी पहले स्केटिंग करना चाहती थीं लेकिन पिता के कहने पर उन्होंने क्रिकेटर बनने की ठानी.
- सोनम यादव- फिरोजाबाद की रहने वाली सोनम यादव के पिता एक मजदूर हैं. सोनम के भाई को भी क्रिकेट में दिलचस्पी थी, लेकिन उसका करियर उड़ान नहीं भर पाया. बाएं हाथ की स्पिनर सोनम अपनी गति में मिश्रण करती हैं और उन्हें फ्लाइट से बल्लेबाजों को छकाने में महारत हासिल है.
- सोपदांधी यशश्री- हर्ले गाला के चोटिल होने के बाद सोपदांधी यशश्री को स्क्वॉड में शामिल किया गया था. सोपदांधी यशश्री ने इस टूर्नामेंट में सिर्फ एक मुकाबला खेला जो स्कॉटलैंड के खिलाफ था. सोपदांधी यशश्री दाएं हाथ की मीडियम पेसर हैं और वह घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद का प्रतिनिधित्व करती हैं.
- फलक नाज- फास्ट बॉलर फलक नाज का एक्शन स्किडी है और वह अपनी टीम के बाकी तेज गेंदबाजों जितनी लंबी नहीं है. लेकिन फलक की लेंथ और लाइन सटीक रहती है जिसके चलते वह विकेट चटकाने में कामयाब रहती हैं. यह अलग बात है कि फलक इस टूर्नामेंट में भी एक भी मुकाबला नहीं खेल पाईं. भारत की खिताबी जीत के बाद फलक नाज के गृहनगर प्रयागराज में जमकर जश्न मनाया गया.
- शबनम एमडी- दाएं हाथ की तेज गेंदबाज शबनम शानदार रनअप और हाई-आर्म एक्शन के साथ गेंद फेंकती हैं. आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टम में पैदा हुईं शबनम नई गेंद के साथ शुरू से ही सटीक रहती हैं और गेंद को दोनों तरफ घुमाती हैं. शबनम को इस टूर्नामेंट में सिर्फ दो मैच खेलने का मौका मिला.
- सोनिया मेंधिया- हरियाणा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाली सोनिया मेंढिया एक ऑफ स्पिनर और दाएं हाथ की बल्लेबाज हैं. वह निचले मध्य क्रम में अच्छे स्ट्राइक-रेट के साथ बल्लेबाजी करती हैं और बीच के ओवरों में अपनी गेंदबाजी से रनगति पर अंकुश लगाने की काबिलियत रखती हैं. सोनिया ने टी20 वर्ल्ड कप में कुल चार मैच खेले