राज्यपंजाबराजनीति

Delhi Kanjhawala Kand राजधानी दिल्ली की सड़क पर बेसुध पड़ी रही एक बेटी

Delhi Kanjhawala Kand : दोस्तों उस रात पूरा देश नए साल का जश्न मना रहा था. मगर राजधानी दिल्ली में एक लड़की को उसी वक्त मौत की सौगात मिली.

Delhi Kanjhawala Kand : दोस्तों उस रात पूरा देश नए साल का जश्न मना रहा था. मगर राजधानी दिल्ली में एक लड़की को उसी वक्त मौत की सौगात मिली. ऐसी मौत जिसे देखकर किसी भी इंसान का दिल दहल जाए. जिसे जानकर रोंगटे खड़े हो जाएं. वो पांच दरिंदे कार में सवार थे. लड़की स्कूटी पर जा रही थी. दिल्ली के दरिंदों ने पहले उसे जोरदार टक्कर मारी और फिर 13 किलोमीटर तक सड़क पर घसीटते हुए ले गए. वो उसे तबतक घसीट रहे, जब तक कि वो लड़की मुर्दा जिस्म में तब्दील नहीं हो गई. जब लड़की की लाश पुलिस ने बरामद की,Delhi Kanjhawala Kand तो उसके जिस्म पर कोई कपड़ा तक नहीं था. लाश की हालत ऐसी थी कि दिल दहल जाए.

13 किलोमीटर तक एक लड़की को घसीटते हुए ले गई थी कार

31 दिसंबर और 1 जनवरी की दरम्यान रात दिल्ली पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली थी. जिसके मुताबिक, सुल्तानपुरी से कंझावला इलाके तक एक कार करीब 13 किलोमीटर तक एक लड़की को घसीटते हुए ले गई थी. लड़की के शरीर में काफी चोटें आईं थी. लड़की के शरीर से सारे कपड़े अलग हो गए ,,उस वक्त दिल्ली पुलिस इस मामले को एक एक्सीडेंट बताकर अपना पल्ला झाड़ रही है थी ,,Delhi Kanjhawala Kandजी हाँ,,वो दिल्ली पुलिस जो सुरक्षा को लेकर आए दिन नए नए दावे करती है,,वारदात से ठीक एक दिन पहले दिल्ली पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर दिल्ली की सुरक्षा का लेकर,,खास कर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जो दावे किए थे वो सब फेल हो गए .

31 दिसंबर की रात जब इस वारदात को अंजाम दिया गया

हमारी दिल्ली पुलिस ने नए साल का जश्न मनाने वालों को लेकर एडवाइजरी जारी की थी,, दिल्ली पुलिस का कहना था की 31 दिसंबर को दिल्ली पुलिस का भारी बंदोबस्त रहेगा. सभी को कोरोना की सरकारी गाइड लाइंस का पालन करना होगा. दिल्ली पुलिस की मानें तो 16500 से ज्यादा पुलिस कर्मी पूरी दिल्ली में सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे. वहीं, Delhi Kanjhawala Kand 1 हजार ट्रैफिक पुलिसकर्मी और 20 कंपनी फोर्स अलग-अलग इलाकों में तैनात रहेंगी,,तो मेरा सवाल ये है की 31 दिसंबर की रात जब इस वारदात को अंजाम दिया गया,,कहाँ थी हमारी दिल्ली पुलिस,,महिला सुरक्षा का बखान करने वाली दिल्ली पुलिस क्या कर रही थी जब उस मासूम लड़की को 13 किलोमीटर तक घसीटा गया,,दिल्ली पुलिस सो गई थी या नए साल के जश्न में डूबी हुई थी .

Delhi Kanjhawala Kand चश्मदीद ने 18 से 20 बार PCR कॉल भी की

आए दिन इस केस में नए-नए खुलासे हो रहे है,, Delhi Kanjhawala Kand इस केस से जुड़े चश्मदीद दीपक ने दावा किया है कि लड़की को कार से कुचले जाने की घटना उसने देखी. उसका कहना है कि उसने 45 मिनट तक उस कार का पीछा भी किया,,इस दौरान उस चश्मदीद ने 18 से 20 बार PCR कॉल भी की,,लेकिन हमारी दिल्ली पुलिस लगता है Delhi Kanjhawala Kand नए साल के जश्न में डूबी हुई थी,,तभी तो वो चश्मदीद की कॉल को सीरियस नहीं ले रहे थे,,गाइडलाइन जारी करने के बाद भी हमारी दिल्ली पुलिस का ये रवईया था,,चश्मदीद बार बार कॉल करके दिल्ली पुलिस को अपडेट दे रहा था और दिल्ली पुलिस को एक्जेक्ट लोकेशन नहीं मिल रही थी,,वाह रे दिल्ली पुलिस,,,क्या ऐसे सेफ रहेगी हमारी दिल्ली,,ऐसे ही सेफ रहेगी हमारी दिल्ली की महिलाऐं .

दरिंदा भाजपा का नेता और मंगोलपुरी वार्ड 42 मंडल का सह-संयोजक है

दोस्तों इस केस में अब नए नए खुलासे हो रहे है,,जी हाँ,,सुल्तानपुरी थाने में बंद पांच दरिदों में से एक दरिंदा मनोज मित्तल है,,जो भाजपा का नेता और मंगोलपुरी वार्ड 42 मंडल का सह-संयोजक है। हैरानी की बात ये है दोस्तों की अब तक इस मामले में BJP पार्टी का न तो कोई बयान आया है और न ही कोई BJP नेता लड़की को इन्साफ दिलाने के लिए सड़कों पर निकला,,जहां फिल्म पठान के गाने को लेकर BJP पार्टी और बीजेपी समर्थक इतना तांडव कर रही है,,सड़कों पर निकल रही है फिल्म को बैन की मांग कर रही है ,,वही कंझावला कांड पर चुप्पी साधें हुए चुप चाप बैठी हुई है.

BJP पार्टी की छवि न खराब होने के लिए,,,ये सारा लीपापोती कर रही है

ये कोई आम एक्सीडेंट नहीं है,,ये साफ़ साफ़ दिख रहा है लेकिन दिल्ली पुलिस बार बार यही कह रही है की,,ये एक एक्सीडेंट है,,हमारी दिल्ली पुलिस सुरक्षा को लेकर कितनी सतर्क है ये आपने देख ही लिया,,,जहां गाइडलाइन जारी होने के बाद भी दिल्ली के अंदर इतनी बड़ी वारदात हो जाती है,,और दिल्ली पुलिस बेसुध होकर सो रही थी,,सवाल यहां ये भी उठता है की क्या दिल्ली पुलिस BJP नेता मनोज मित्तल को बचाने के लिए,,BJP पार्टी की छवि न खराब होने के लिए,,,ये सारा लीपापोती कर रही है.

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button