टेक

Cyber Crime Complaint Number: Cyber Crime की शिकायत कैसे करे ?

Cyber Crime Complaint Number: दोस्तों Amazon-Flipkart Sale की घोषणा हो गई है. इस सेल के दौरान स्कैमर्स भी एक्टिव हो जाते हैं

Cyber Crime Complaint Number: दोस्तों Amazon-Flipkart Sale की घोषणा हो गई है. इस सेल के दौरान स्कैमर्स भी एक्टिव हो जाते हैं. ऐसे में आपको ऑनलाइन फ्रॉड से बच के रहना चाहिए. सेल के दौरान फ्रॉड के मामले आते रहते हैं. ऐसे में अगर आपके साथ भी ऑनलाइन फ्रॉड हो जाए तो आपको तुरंत इसकी शिकायत करनी होगी.  इससे आपके पैसे वापस आने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं. Online Fraud का शिकार कोई भी हो सकता है. लेकिन, समय रहते लिया गया एक्शन आपको फाइनेंशियल लॉस से बचा सकता है.

Cyber Crime Complaint Number: याद रखें ये 4 अंक, Cyber Crime होने पर तुरंत करें डायल

Cyber Crime Complaint Number: ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत करने के लिए आपको केवल 4 अंक का फोन नंबर डायल करना होगा.  दोस्तों हम यहां पर ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत के लिए बनाए गए हेल्पलाइन नंबर की बात कर रहे हैं. इसके लिए साइबर दोस्त के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से भी जानकारी दी गई,,साइबर फ्रॉड होने की स्थिति में आपको 1930 डॉयल करना होगा.  दोस्तों पहले ये नंबर 155260 था. लेकिन, आप इसे चेंज करके 1930 कर दिया गया है. इसके अलावा आप http://cybercrime.gov.in वेबसाइट पर भी जाकर इसकी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.

 शिकायत करने में देरी ना करें

Cyber Crime Complaint Number: साइबर क्राइम होने के बाद शिकायत करने में देरी ना करें. ज्यादा देर होने पर साइबर फ्रॉड से पैसे मिलने के चांस कम हो जाते हैं. इस नंबर पर साइबर फ्रॉड की शिकायत के बाद एक Financial Intermediary Concern के साथ एक टिकट जनरेट किया जाता है. इससे जिस अकाउंट से पैसे निकाले गए हैं और किसमें डाल गए हैं उस पर नजर रखी जाती है. इससे आपको पैसे वापस मिल जाते हैं.  दोस्तों ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान आपको सावधान रहने की जरूरत है. किसी भी अनजान वेबसाइट पर शॉपिंग कर वहां पेमेंट ना करें. मैसेज या ईमेल में मिलने वाली अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें. सबसे जरूरी बात किसी के अनजान व्यक्ति के साथ भी फोन या मैसेज पर पर्सनल या बैंकिंग डिटेल्स शेयर ना करें,, दोस्तों हमारा देश डिजिटल होने के साथ साथ साइबर क्राइम के भी आगे बढ़ रहा है,,इसलिए सावधान रहे सतर्क रहे.

रिकवर हो सकती है राशि 


Cyber Crime Complaint Number: साइबर एक्सपर्ट श्याम चन्देल ने बताया कि जैसे ही, जिसके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है वो 1930 नंबर पर फोन लगाएगा तो वहां से आपके साथ हुए फ्रॉड की पूरी जानकारी ली जाएगी. जैसे कौन से अकाउंट से से राशि कटी, फ्रॉड का तरीका क्या था, कितनी राशि कटी आदि. फिर वो खुद भी अनुसंधान में जुट जाएंगे और संबंधित पुलिस स्टेशन को भी सूचना दे देंगे. ऐसे आपकी ठगी राशि भी रिकवर हो सकती है.

क्या है गृह मंत्रालय की ये पहल?

सरकार की ओर से साइबर क्राइम की शिकायतों के लिए गृह मंत्रालय ने यह वेबसाइट शुरू की है. यह पोर्टल साइबर अपराध की शिकायतों की ऑनलाइन रिपोर्ट करने के लिए है, जहां पीड़ितों या शिकायतकर्ताओं को मदद मुहैया कराई जाएगी. यह पोर्टल केवल साइबर क्राइम से संबंधित शिकायतों और खासकर महिलाओं और बच्चों के खिलाफ साइबर अपराधों के कंप्लेन के लिए है.

इस पोर्टल पर दर्ज की गई शिकायतों को संबंधित राज्य की पुलिस, राजकीय या केंद्रीय कानूनी एजेंसियों की ओर से दी गई सूचनाओं के आधार पर निपटाया जाता है. ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई के लिए शिकायत दर्ज करते समय सही और सटीक जानकारी देना जरूरी होता है. सूचनाएं सही हों तो जांच एजेंसियों को अपराधी तक पहुंचने में मदद मिलती है.

शिकायत को कर सकते हैं ट्रैक

इस वेबसाइट पर शिकायत दर्ज कराने के बाद क्या कार्रवाई हुई, इसकी जानकारी भी आप ले सकते हैं. इसके लिए फिर से वेबसाइट पर जाकर ट्रैक योर कंप्लेन का विकल्प चुनना होगा. यहां अपना कंप्लेन नंबर दर्ज कर आप जान सकेंगे कि आपने साइबर क्राइम की जो शिकायत दर्ज कराई, उस पर पुलिस ने या जांच एजेंसी ने अबतक क्या कार्रवाई की है.

इन बातों का रखें ध्यान


सोशल मीडिया पर बंपर डिस्काउंट, लॉटरी लगने या फिर इनाम जीतने वाले विज्ञापनों के झांसे में ना आएं. अगर आप डिस्काउंट का विज्ञापन देखने के बाद कुछ शॉपिंग का प्लान कर भी रहे हैं तो सबसे पहले उस वेबसाइट के बारे में अच्छे से पता कर लें. ध्यान दें कि वेबसाइट की रिटर्न पॉलिसी क्या है. अगर कुछ भी डाउटफुल लगे तो शॉपिंग ना करें.

अगर आप कोई सामान ले रहे हैं तो कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन ही चुनें. इससे आपके बैंक की डिटेल्स साइबर अपराधियों के पास नहीं पहुंच पाएगी.

बढ़ रही हैं घटनाएं


डिजिटलाइजेशन का दौर में साइबर अपराधों की संख्या में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. जालसाज लोगों को ठगने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाते रहते हैं. ऐसे में आपको काफी ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. लोगों को ठगने के लिए जालसाल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लेते हैं. क्योंकि, लोग अपना ज्यादा समय सोशल मीडिया साइट्स पर ही गुजारते हैं. साइबर अपराधी सोशल मीडिया साइट्स पर कई तरह के डिस्काउंट का लालच दिखाकर लोगों को लूटते हैं.

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button