केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(central board of secondary education) के बारहवीं के नतीजे के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University )के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (school of open learning) में दाखिले का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों के लिए राहत की खबर है। दाखिला प्रक्रिया अगस्त के मध्य में शुरू हो सकती है। नियमों के बदलाव की वजह से इस बार दाखिला प्रक्रिया लंबी चलने की संभावना है।
प्रशासन दाखिले शुरू करने के लिए 3 अगस्त की अकादमिक परिषद(academic council) की होने वाली बैठक का इंतजार कर रहा है। इसमें चार वर्षीय स्नातक प्रोग्राम(four year undergraduate program) के पाठ्यक्रम और ढांचे को रखा जाना है। इसके बाद पाठ्यक्रम और ढांचे को कार्यकारी परिषद की बैठक में रखा जाएगा। एसओएल के प्रिंसिपल(Principal of SOL) और ओएसडी डॉ. उमा शंकर पांडेय(OSD Dr. Uma Shankar Pandey) ने बताया कि अकादमिक परिषद (एसी) की बैठक में नए सिलेबस और उसके ढांचे को मंजूरी के बाद दाखिला प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यदि सब ठीक रहा तो अगस्त के मध्य से प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।
4 वर्षीय पाठ्यक्रम होगा लागू
इस बार डीयू में चार वर्षीय स्नातक कोर्सेज लागू होने जा रहा है। इसे अकादमिक काउंसिल की मंजूरी जरूरी है। दाखिले शुरू करने से पहले विद्यार्थियों को कोर्स व ढांचे का पता होना चाहिए। वहीं, तब तक डिस्टेंस एजुकेशन बोर्ड(distance education board) से सात नए कोर्सेज की मंजूरी भी मिल जाएगी। इस बार नियमित कॉलेजों में स्नातक स्तर के दाखिले सीयूईटी (Common University Entrance Test) से हो रहे हैं। जबकि एसओएल में दाखिले एंट्रेस से नहीं होने हैं।
आईपीयू ने ऑनलाइन काउंसलिंग की आवेदन तिथि 28 तक बढ़ाई
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय(Guru Gobind Singh Indraprastha University) ने कॉमन एंट्रेस टेस्ट (सीईटी) आधारित 28 प्रोग्राम में दाखिले के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग(online counseling) प्रक्रिया की तिथि बढ़ा दी है। अब विद्यार्थी28 जुलाई शाम पांच बजे तक आवेदन कर सकते हैं। अब तक आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई थी। आरक्षित श्रेणी(reserved category) के आवेदकों के दस्तावेज का ऑनलाइन सत्यापन 29 जुलाई शाम पांच बजे तक होगा। 28 प्रोग्राम के लिए आयोजित सीईटी में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए एक हजार रुपये फीस का भुगतान करना होगा। आईपीयू(IPU) प्रशासन ने अंतिम समय की भागदौड़ से बचने के लिए समय से आवेदन करने की सलाह दी है।