न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन(New Ashok Nagar RRTS Station)के डिजाइन में कनेक्टिविटी का खास ध्यान रखा गया है। आसपास के क्षेत्रों को जोड़ने के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम फुटओवर ब्रिज(Transport Corporation Foot Over Bridge) का निर्माण करेगा। इसके जरिये मेट्रो(metro) और आरआरटीएस स्टेशन(RRTS Station) को जोड़ा जाएगा। ताकि यात्रियों को निर्बाध आवागमन की सुविधा मुहैया की जा सके।
परिवहन साधनों को बदलने की यात्रियों की दिक्कत को देखते हुए निर्माण में मल्टी मोडल इंटीग्रेशन(multi modal integration) को खास तवज्जो दी गई है। परिवहन सुविधाओं के एकीकृत होने से सड़कों पर जाम और भीड़भाड़ की समस्या से भी यात्रियों को राहत मिलेगी। इससे खासतौर पर नोएडा और मेरठ(Noida and Meerut) के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए गंतव्य तक पहुंचना और सुलभ हो जाएगा।
आरआरटीएस स्टेशन का निर्माण मौजूदा अशोक नगर मेट्रो स्टेशन से महज 100 मीटर की दूरी पर किया जा रहा है। परिवहन के दोनों साधनों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए आरआरटीएस और मेट्रो स्टेशन के बीच 90 मीटर लंबे और 6 से 12 मीटर चौड़े फुटओवर ब्रिज का एनसीआरटीसी(NCRTC) निर्माण कर रहा है। फुटओवर ब्रिज (एफओबी) की ऊंचाई जमीन से करीब 8 मीटर होगी। इस एफओबी के जरिये यात्री स्टेशन परिसर से बाहर निकले बिना किसी भी परिवहन विकल्प का आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे न केवल यात्रियों को सफर में सहूलियत होगी, बल्कि सड़कों पर ट्रैफिक जाम और भीड़भाड़ की समस्या भी दूर होगी। खासतौर पर महिलाओं, बुजुर्गों तथा बच्चों को सामान के साथ सफर के दौरान दिक्कत नहीं आएगी।
फुटओवर ब्रिज से बढ़ेगी सहूलियत
न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन की ऊंचाई करीब 22 मीटर है। यह एफओबी मेट्रो स्टेशन को आरआरटीएस स्टेशन के कॉन्कोर्स के नीचे की मंजिल से जोड़ेगा। मेट्रो स्टेशन के एएफसी गेट से पहले और आरआरटीएस स्टेशन के कॉन्कोर्स स्तर से नीचे एफओबी का निर्माण किया जा रहा है। इसके इस्तेमाल के लिए यात्रियों को किसी तरह का भुगतान नहीं करना होगा।
दो और एफओबी का किया जा रहा है निर्माण
आस-पास के क्षेत्रों से बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए एनसीआरटीसी इस स्टेशन पर दो और एफओबी का निर्माण कर रहा है। स्टेशन के एक तरफ चिल्ला गांव और मयूर विहार एक्सटेंशन के नजदीकी इलाकों को जोड़ने के लिए 42 मीटर लंबा और 6.5 मीटर चौड़ा फुटओवर का निर्माण किया जाएगा। दूसरी तरफ न्यू अशोक नगर क्षेत्र में रहने वाले लोगों की सहूलियत के लिए प्राचीन शिव मंदिर के पास 45 मीटर लंबा और 8 मीटर चौड़ा एफओबी की सुविधा मुहैया की जाएगी।
हवाई अड्डा पहुंचना भी होगा आसान
न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन पर नोएडा से बड़ी संख्या में यात्री आते हैं। फुटओवर ब्रिज के तैयार होने से उन्हें सहूलियत होगी। भविष्य में मेरठ या हवाई अड्डा (Airport )जाने के लिए भी यात्रियों को आनंद विहार या सराय काले खां जाने के बजाय न्यू अशोक नगर से ही सीधी रैपिड रेल की सुविधा उपलब्ध होगी। तीनों आरआरटीएस लाइनों का निर्माण पूरा होने के बाद इसी स्टेशन से सफर कर सकेंगे।
अंतिम छोर तक बेहतर होगी कनेक्टिविटी
दिल्ली के सभी कोने तक बस सेवा मुहैया करने के लिए बसों के रूट रेशनलाइजेशन (Rationalization )के लिए अध्ययन को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अंतिम छोर तक पहुंचने के लिए परिवहन के विकल्प मुहैया करवाने को ध्यान में रखते हुए इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। कोशिश होगी कि घरों से 500 मीटर की दूरी पर बसों की सुविधा मुहैया की जाए। इसके लिए कुछ मार्गों में बदलाव भी किए जाएंगे, ताकि लोगों को और बेहतर सार्वजनिक बस परिवहन की सुविधा मिल सके। नई ई बसों के बढ़ते बेड़े के लिए नए रूट बनाने सहित अंतिम छोर तक पहुंचने के लिए उपयुक्त परिवहन साधन मुहैया करवाने के लिए मार्ग युक्तिकरण किया जा रहा है। दिल्ली के परिवहन मंत्री ने कैलाश गहलोत(Delhi Transport Minister Kailash Gehlot) ने ट्वीट करके परिवहन आयुक्त(transport commissioner) और दिल्ली संवाद एवं विकास आयोग(Delhi Dialogue and Development Commission) के उपाध्यक्ष के साथ इसकी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस अध्ययन को अमली जामा पहनाया जाएगा।