Site icon जनता की आवाज

119 भारतीयों को अमेरिका ने वापस भेजा:Amritsar में उतरेगा प्रवासी भारतीयों से भरा विमान

wp header logo 4552

 

 

अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों का दूसरा जत्था आज भारत पहुंचने वाला है. अमृतसर में विमान की लैंडिंग रात करीब 10 बजे के बीच होगी. इस प्लेन से 119 भारतीयों को अमेरिका ने वापस भेजा है

आज अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों को लेकर दूसरा विमान अमृतसर आ रहा है. इस पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने केंद्र सरकार पर पंजाब को बदनाम करने का आरोप लगाया है. CM मान ने कहा, “अमेरिका से जो भारतीय डिपोर्ट किए जा रहे हैं, उन्हें अमृतसर में ही क्यों उतारा जा रहा है. क्या नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के बाद यह ट्रंप का तोहफा है? आज जो भारतीय अमेरिका से वापस भेजे गए हैं. सीएम भगवंत मान अमेरिका से आने वाले लोगों को रिसीव करने अमृतसर एयरपोर्ट पर जा सकते हैं.

 

अमेरिका में अवैध तरीके से  रह रहे भारतीयों को देश वापस भेजा जा रहा है. 5 फरवरी को 104 लोगों को लेकर एक विमान अमृतसर में उतरा था. सूत्रों के मुताबिक आज भी 119 अवैध प्रवासी भारतीयों को लेकर आ रहा एक और विमान अमृतसर उतरेगा. इन विमानों के अमृतसर में उतरने को लेकर पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, “हमारा कोई भी भारतीय बेड़ियों में बांधकर देश न भेजा जाए. अगर कोई विदेश जा रहा है, तो इसलिए जा रहे है क्योंकि भारत में नौकरी नहीं मिल रही है. वे सपने को पूरा करने के लिए विदेश जा रहे हैं. ये भारत सरकार की जिम्मेदारी है कि वो लोग देश छोड़कर न जाएं.”

‘पंजाब अपमान बर्दाश्त नहीं करता…’

पंजाब CM भगवंत मान के बयान पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, “ये विमान पंजाब में क्यों उतर रहे हैं? आप किस तरह का संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं? क्या आप यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि अमेरिका में आने वाला हर अवैध अप्रवासी पंजाब से है?”

उन्होंने आगे कहा कि आप इस विमान को दिल्ली या कहीं और उतार सकते थे. हर बार अमृतसर में ही क्यों? दिल्ली यह नहीं समझती कि पंजाब अपमान को आसानी से बर्दाश्त नहीं करता और जब दिल्ली, पंजाब को अपमानित करने की कोशिश करती है तो उसे हमेशा इसकी कीमत चुकानी पड़ती है. विदेश मंत्रालय को बताना चाहिए कि विमान उतारने के लिए अमृतसर को किस मापदंड के आधार पर चुना गया. आप पंजाब को बदनाम करने के लिए अमृतसर को चुनते हैं. ये लोग पंजाब को टारगेट करना चाहते हैं. मुगलों के वक्त से ही दिल्ली, पंजाब को नहीं समझ सकी है, ये लोग पछताएंगे.

हम अपने नागरिकों को पूरी इज्जत से लाएंगे”

भगवंत मान का कहना है कि उन्होंने  MEA से बात की है कि जहाज़ का रूट बदलकर कहीं और उतारा जाए. पंजाब के सीएम ने कहा कि वह अपने नागरिकों को पूरी इज्जत के साथ लेकर आएंगे, क्योंकि अमेरिका ने अपने कानून के तहत डिपोर्ट किया है लेकिन अपने नागरिकों को मान-सम्मान देना उनका कर्तव्य है. 

“पंजाब की सुरक्षा दांव पर”

भगवंत मान ने केंद्र पर उनकी मांग की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह सीधी उड़ाने अमृतसर से कनाडा या अमेरिका के लिए शुरू करने की मांग करते हैं, तो इन मागों को अनदेखा कर दिया जाता है. लेकिन अब पंजाब की सुरक्षा को दांव पर लगाकर अमेरिका का फौजी जहाज़ वहां पर उतारा जा रहा है. 

वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि अमेरिका से भारत में एंट्री करने वाली उड़ानों के लिए अमृतसर सबसे निकटतम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है. इसीलिए अवैध प्रवासियों को लेकर आ रहा अमेरिकी विमान वहां उतर रहा है. उन्होंने कहा कि पंजाब के सीएम भगवंत मान को इसकी नॉलेज नहीं है. इसीलिए वह मुद्दे का  राजनीतिकरण कर रहे हैं और षड्यंत्र की थ्योरी को बढ़ावा दे रहे हैं. उनको इसे बंद कर देना चाहिए. 

जनता की आवाज न्यूज चैनल – YouTube : Find all Latest Hindi News, Breaking News, Hindi News, Hindi Samachaar, Delhi Samachar @JantaKeeAwaz

About Janta Kee Awaz News Channel (Youtube Channel): Janta Ki Awaz News Channel Covers all Hindi News Live | Trending News in Hindi | Latest News | Today Breaking News | Political news | Informational News and Sports News etc. So stay tuned.

Click here to SUBSCRIBE : / jantakeeawaz

Click here to check Playlists of our new videos : / jantakeeawaz

Click here to check out of our new posts in our Community Section & also vote in poll : / jantakeeawaz

Click here to check out of our new posts in our Website : https://www.jantakeeawaz.com/

Helpline : 9990707755
Links

ताजा खबरों के लिए जनता की आवाज (Janta Kee Awaz) Youtube Channel @JantaKeeAwaz को SUBSCRIBE करे JOIN करें और घंटी बजाना न भूलें चैनल की भी और सरकार की भी |
अपने क्षेत्र से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्याओं , खबरों या विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990707755 या मेल करें info@jantakeeawaz.com

Disclaimer: Any issue / dispute arising with any news / video on this channel shall be subject to the jurisdiction of NCT Of Delhi, India

Social Media Handle :

Facebook :
facebook.com/JantaKeeAwaz

Twitter :
/ janta_keeawaz

Website :
www.jantakeeawaz.ccom

Youtube :
/ @jantakeeawaz

Channel details
/ jantakeeawaz

#panjab #bjp #aap #jantakeeawaz #America 

Exit mobile version