भिवानी में 12वीं की परीक्षा देने के बाद सेंटर से बाहर निकलते छा त्र। (फाइल)
हरियाणा में आज (28 फरवरी) से 10वीं बोर्ड के एग्जाम शुरू हो रहे हैं। पहला पेपर मैथ का है, जो दोपहर साढ़े 12 बजे शुरू होगा, और साढ़े 3 बजे तक चलेगा। एग्जाम में कुल 2 लाख 93 हजार 395 स्टूडेंट शामिल होंगे। बोर्ड की तरफ से कुल 1431 परीक्षा केंद्र बनाए गए है
.
एक दिन पहले गुरुवार को 12वीं कक्षा का इंग्लिश का पेपर हुआ। जिसे नूंह और पलवल में आउट कर दिया गया। जिसके बाद पलवल के एक सेंटर पर परीक्षा रद्द की गई। यहां सेंटर सुपरिंटेंडेंट, पर्यवेक्षक और छात्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
वहीं नूंह के गांव टपकन में पेपर आउट करने के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें 2 टीचर और 3 स्टूडेंट हैं। इसके अलावा जिसने इसे वॉट्सऐप ग्रुप में पहली बार शेयर किया, उसके खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।
नूंह सदर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि राजकीय माध्यमिक स्कूल टपकन के सेंटर सुपरिटेंडेंट संजीव कुमार ने शिकायत दी कि कमरा नंबर 5-6 में स्थित पर्यवेक्षक शौकत अली और रुकमुद्दीन की मौजूदगी में छात्रों ने पेपर आउट किया था। पुलिस ने इन दोनों के अलावा तीनों स्टूडेंट को गिरफ्तार करने के बाद वॉट्सऐप ग्रुप में शेयर करने वाले की तलाश शुरू कर दी है। पुन्हाना में 2 पर्यवेक्षक रिलीव किए गए।
ये तस्वीर 27 फरवरी को नूंह की है। मेव हाई स्कूल में पर्ची फेंकने आए युवकों को पुलिस ने खदेड़ा था।
QR कोड से हुआ पेपर आउट करने वालों का खुलासा गुरुवार को बोर्ड की टीम को नूंह जिले के टपकान स्थित सरकारी स्कूल से भी 12वीं का इंग्लिश का पेपर आउट होने की सूचना मिली थी। टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और QR कोड व अन्य सुरक्षा फीचर्स की मदद से पेपर वायरल करने वाले छात्र मोनिश, नफीश और मुश्तकीन को पकड़ा। इस मामले में पर्यवेक्षक शौकत अली, रकमूदीन और सेंटर सुपरिंटेंडेंट संजय कुमार जिम्मेदार पाए गए। शौकत अली और रकमूदीन रिठोरा के सरकारी प्राइमरी स्कूल में पढ़ाते हैं, जबकि संजय कुमार खोड बशई स्कूल में हिंदी के PGT टीचर हैं।
वहीं, पुन्हाना में ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर जमालगढ़ सरकार स्कूल के पर्यवेक्षक अरशद हुसैन और पनहेड़ा खुर्द सरकारी स्कूल की पर्यवेक्षक प्रवीन को हटाया गया।
पलवल में अधिकारी-छात्रों पर FIR, सेंटर पर परीक्षा रद्द बोर्ड की टीम को पलवल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पेपर लीक के बारे में पता चला। उड़नदस्ता टीम ने मौके पर पहुंचकर सेंटर सुपरिंटेंडेंट देवेंद्र सिंह, परीक्षार्थी सचिन और पर्यवेक्षक गोपाल दत्त शर्मा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। गोपाल दत्त शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रसूलपुर में मैथ के टीचर हैं। बोर्ड की जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर इस केंद्र पर आयोजित आज की परीक्षा को रद्द कर दिया।
रोल नंबर ए-4 साइज पेपर पर रंगीन प्रिंट हो बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में एंट्री के लिए रंगीन एडमिट कार्ड ए-4 साइज पेपर पर प्रिंट कराकर लाना अनिवार्य है। परीक्षा केंद्रों के औचक निरीक्षण के लिए 219 उड़नदस्तों का गठन किया गया है। जिसमें बोर्ड अध्यक्ष व बोर्ड सचिव के प्रभावी उड़नदस्तों के अलावा 22 जिला प्रश्न पत्र उड़नदस्ते, 70 उप-मंडल प्रश्न पन्न उड़नदस्ते, 21 रैपिड एक्शन फोर्स, 8 एसटीएफ एवं 2 नियंत्रण कक्ष उड़नदस्ते गठित किए गए हैं।
प्रश्न पत्रों पर अल्फा न्यूमेरिक कोड, QR कोड और हिडन सिक्योरिटी फीचर भी अंकित किए गए हैं। इससे यदि कोई परीक्षार्थी, पर्यवेक्षक, कर्मचारी व अन्य कोई व्यक्ति प्रश्न पत्र की फोटो लेता है तो तुरंत पता लग जाएगा कि प्रश्न पत्र किस परीक्षार्थी का है एवं कहां से आउट हुआ है। जिससे परीक्षाओं के दौरान होने वाली किसी भी प्रकार की अनियमितताओं पर लगाम लगाई जा सकेगी।
यदि किसी परीक्षा केंद्र से पेपर आउट होने का मामला पाया जाता है, तो उस केंद्र के अधीक्षक, पर्यवेक्षक व नकल में संलिप्त परीक्षार्थी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अधिकतर परीक्षा केंद्र CCTV की निगरानी में बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा को सुचारू रूप से चलाने के लिए इस बार विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। अधिकतर परीक्षा केंद्र CCTV कैमरों की निगरानी में रहेंगे। यह कदम पेपर लीक की संभावना को समाप्त करने और परीक्षा में पारदर्शिता लाने के लिए उठाया गया है।